Bhadohi fire incident: BHU में इलाजरत दो किशोरियों की मौत
अब तक 12 लोगों की हो चुकी है मौत, लगभग छह दर्जन लोगों का इलाज जारी
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). औराई के पूजा पंडाल में हुए भीषण अग्निकांड को आज एक सप्ताह पूरा हो गया है। बीते रविवार को ही रात के वक्त, तकरीबन साढ़े नौ बजे वह मनहूस आग लगी थी, जिसकी चपेट में आने से पूरे जनपद में हाहाकार मच गया। इस घटना में झुलसे लोगों में कुल 12 लोगों की मौत हो चुकी है। दो मौतें आज बीएचयू में हुईं। इसके अलावा लगभग सात दर्जन लोगों का भदोही, मिर्जापुर, प्रयागराज और बनारस के अलग-अलगअस्पतालों मेंइलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ेंः मछली मारने गए मछुआरे की गंगा में डूबकर मौत
उक्त अग्निकांड में औराई के बारी निवासी अवधेश की बेटी प्रियल (16) भी झुलस गई थी। लगभग 50 फीसद झुलसी प्रियल को इलाज के लिए बीएचयू में भर्ती करवाया गया था, जहां इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गई। इसी तरह प्रीती (16) पुत्री नंदलाल की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। उसे भी बीएचयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया था।
इस भीषण अग्निकांड में जिला प्रशासन की तरफ से घायलों के इलाज केलिए हर संभव मदद की जा रही है। जिलाधिकारी ने घायलों के इलाज में हो रहे खर्च के लिए जनसामान्य से आर्थिक मदद की अपील की थी, जिस पर पूरे जनपद से भारी संख्या में लोगों ने आगे आकर मदद की।
यह भी पढ़ेंः थक गया है बहुजन समाज, अब ‘हुक्मरान समाज’ बनने का वक्तः मायावती
इस अग्निकांड में अंकुश सोनी (12), जया देवी (45), नवीन (10), आरती देवी (48), हर्षवर्धन/सुजल (08), शिवपूजन (70), राममूरत (65), सीमा (25) पत्नी अवधेश, मंजू देवी (40) पत्नी सुरेश विश्वकर्मा और अशोक यादव (35) पुत्र लालजी यादव की मौत हो चुकी है। इससे भी दर्दनाक बात यह है कि मृतकों में चार लोग एक ही परिवार के हैं।


