आॉफबीट (offbeat)

परफ्यूम Burnt Hair की वजह से चर्चा में Elon Musk, एक शीशी की कीमत 8000 रुपये

नई दिल्ली (the live ink desk). दुनिया के जाने-माने व्यवसायी और टेस्ला कार बनाने वाली कंपनी के मालिक एलन मस्क (Tesla car maker Elon Musk) ने अपना एक खुद का परफ्यूम Burnt Hair लांच किया है। मालूम हो कि अक्सर किसी न किसी कारण से चर्चा में रहने वाले एलन मस्क (Elon Musk) इस बार किसी और कारण से चर्चा में हैं। टेस्ला, स्पेश एक्स, ट्वीटर सौदा से हमेशा चर्चा में छाए रहने वाले एलन मस्क के इन दिनों चर्चा में होने का कारण उनके द्वारा लांच किया गया परफ्यूम है।

Read Also: दिल्ली दंगों के अभियुक्त Athar Khan की जमानत याचिका खारिज

उल्लेखनीय है कि एलन मस्क (Elon Musk) इस बार अपने परफ्यूम की वजह से दुनिया में चर्चा के केंद्र में हैं। एलन मस्क अब परफ्यूम के कारोबार में उतरे हैं और उन्होंने अपने ट्वीटर प्रोफाइल में खुद को परफ्यूम सेल्समैन बना लिया है। एलन मस्क ने Burnt Hair नाम का परफ्यूम लांच किया है। मस्क ने इसकी जानकारी अपने ट्वीटर अकाउंट पर दी है।

Read Also: Justice DY Chandrachud होंगे देश के 50वें मुख्य न्यायाधीश

एलन मस्क ने ट्वीट में लिखा है- मेरे जैसे नाम का सुगंध के कारोबार में आना तय था। मस्क ने यह परफ्यूम अपनी टनलिंग फर्म Boring Company के जरिए यह परफ्यूम लांच किया है। इस कंपनी के वैल्यू 5.7 बिलियन डालर है। एलन मस्क ने बताया कि यह परफ्यूम ओमनी जेंडर होगा। यानी इसे महिला और पुरुष दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं।

मीडिया के मुताबिक इस परफ्यूम की कुछ ही घंटों में 12000 से ज्यादा शीशी बिक गई, जिसकी कीमत $1000000  डॉलर (भारतीय रुपये में 8 करोड़ 22 लाख रुपये) है। मालूम हो कि इस परफ्यूम की एक शीशी की कीमत $100 डॉलर करीब ₹8000 है। कहा जा रहा है कि यह परफ्यूम साल 2023 की पहली तिमाही में आम लोगों को मिलना शुरू होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button