25 दिव्यांग बच्चों को दिव्यांगता प्रमाणपत्र निर्गत
बीआरसी घोसिया में आयोजित हुआ मेडिकल ऐसेसमेंट कैंप
फोटो-बीडीएच-04-दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाते चिकित्सक
भदोही (विष्णु दुबे). समग्र शिक्षा अभियान, समेकित शिक्षा के तहत बुधवार को बीआरसी घोसिया में मेडिकल ऐसेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप के लिए क्षेत्र के कुल 52 बच्चों ने पंजीकरण करवाया था। जांच के उपरांत 25 को दिव्यांगता प्रमाणपत्र निर्गत किया गया। मेडिकल ऐसेसमेंट कैंप के लिए विकास खंड औराई के कुल 52 दिव्यांग बच्चों ने पंजीकरण करवाया था।
Also Read: वैज्ञानिक जगदीशचंद्र बोस के जन्मदिन पर बच्चों ने लगाई प्रदर्शनी
Also Read: गाढ़ा कटरा में 200 गोवंशों को मिलेगा सहारा, सीडीओ ने आश्रय स्थल का किया शुभारंभ
कैंप के दौरान विभिन्न श्रेणी वाले दिव्यांग बच्चों की दिव्यांगता की जांच की गई, इसके उपरांत सर्टिफिकेट जारी किए गए। बीईओ आशीष कुमार मिश्र ने बताया कि जांच के उपरांत वीआई के एक, शारीरिक दिव्यांग के 21, मानसिक मंदित के तीन बच्चों को सर्टिफिकेट जारी किया गया। इसके अतिरिक्त कुछ अन्य बच्चों को भी जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
इस शिविर में आर्थो सर्जन डा. चंद्रबली, नेत्र सर्जन डा. सुरेंद्र कुमार, फिजिशियन डा. रामराज मौर्य, मानसिक स्वास्थ्य प्रकोष्ठ के टीम लीडर डा. अभिनव पांडेय ने दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत किया। कैंप में फिजियोथेरेपिस्ट डा. जेपी सिंह, स्पेशल एजुकेटर रजनीश कुमार पांडेय, अभिषेक पाठक, सुशील उपाध्याय, सुनील कुमार, संदीप वर्मा, मनोज कुमार, सत्येंद्र कुमार द्विवेदी, राणा गोविंद, सीएमओ दफ्तर के कंप्यूटर आपरेटर महमूद आलम आदि ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया।
