मिर्जापुरः 22 लाख की हेरोइन संग सुल्ताना परवीन उर्फ आंटी गिरफ्तार
मिर्जापुर (the live ink desk). मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में तीन साल की सजा काट चुकी महिला तस्कर को जनपद की पुलिस ने 20 लाख रुपये कीमत की हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी अहरौरा थाने की पुलिस ने की है। धरी गई महिला तस्कर के खिलाफ अहरौला थे में आठ मुकदमे दर्ज हैं, इसमें छह मामले एनडीपीएस एक्ट के और दो मामले धारा 110 के हैं।
अहरौरा के थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि एसपी संतोष कुमार मिश्र के मार्गदर्शन में अपराधियों और मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ की जा रही कार्यवाही के क्रम में आज एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्त में आई महिला तस्कर सुल्ताना परवीन उर्फ आंटी पत्नी महमूद अली जनपद के ही ग्राम बुढ़ादेई, थाना अहरौरा की रहने वाली है।
यह भी पढ़ेंः प्रियांशु के शानदार शतक से आजाद स्पोर्ट्स ने भारी अंतर से जीता मैच
थानाध्यक्षने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आज सुल्ताना परवीन उर्फ आंटी को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से 205 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। जिसकी बाजारू कीमत 20 लाख रुपये आंकी गई है। बताया कि अभियुक्ता थाना अहरौरा में दुराचारी की श्रेणी में है। उसका लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। मादक पदार्थों की तस्करी के ही मामले में न्यायालय द्वारा सुल्ताना परवीन को तीन वर्ष की सश्रम कारावास और 25 हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया जा चुका है।
यह भी पढ़ेंः हार और कंगन के साथ शंकरगढ़ में धरे गए शातिर चोर