पूर्वांचल

In time of test, family is best: सहकर्मी जीतेंद्र सिंह के लिए अभिषेक शुक्ल ने किया रक्तदान

भदोही. वक्त -जरूरत पर जो काम आए, वही सबसे बेस्ट साथी होता है। उत्तर प्रदेश पुलिस परिवार में सेवारत मुख्य आरक्षी जीतेंद्र सिंह चौहान को जब खून की जरूरत पड़ी तो सहकर्मी अभिषेक शुक्ल ने तत्काल रक्तदान कर न सिर्फ पुलिस परिवार की डोर को मजबूत की, बल्कि वक्त-जरूरत एक दूसरे की मदद का भी संदेश दिया।

जिले की विवेचना शाखा में तैनात मुख्य आरक्षी जीतेंद्र सिंह चौहान एप्लास्टिक एनीमिया से पीड़ित हैं। उनकाइलाज चल रहा है। जिला अस्पताल में इलाजरत जीतेंद्र सिंह चौहान कोतत्काल ब्लड की आवश्यकता महसूस हुई तो साइबर शाखा में कार्यरत आरक्षी अभिषेक शुक्ल ने तत्काल जिला अस्पताल पहुंचकर रक्तदानकिया।

एसपी डा. अनिल कुमार ने अभिषेक शुक्ल की सेवा और सहयोग की भावना की सराहना करते हुए रिवार्ड लीव व प्रशस्ति पत्र प्रदान करने की घोषणा की है। एसपी ने कहा हम जीतेंद्र सिंह चौहान के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। पुलिस परिवार के प्रत्येक सदस्यों के मुसीबत की घड़ी में भदोही पुलिस कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।

हम भारत के पढ़े-लिखे लोग, जिसे सड़क पर चलना भी सिखाना पड़ता है!
पावर हाउस में फ्यूज जोड़ते समय लगा एचटी लाइन का झटका, प्राइवेट लाइनमैन की मौत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button