वृक्षारोपण अभियानः बेहतर कल के लिए आओ लगाएं एक पेड़
वन विभाग द्वारा बसहरा रेंज में चेयरमैन की मौजूदगी में रोपे गए पौधे
प्रयागराज (राहुल सिंह). मानसून सीजन में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में शुक्रवार को वन विभाग के द्वारा पौधरोपण किया गया। नगर पंचायत कोरांव के चेयरमैन के साथ वन विभाग के अधिकारियों ने वन रेंज बसहरा में पौधरोपण करते हुए जनसामान्य से भी पौधा लगाने की अपील की गई।
सामाजिक वानिकी विभाग के द्वारा बसहरा वन रेंज में आज वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बतौर चीफ गेस्ट चेयरमैन नगर पंचायत कोरांव ओमप्रकाश केशरी ने पौधरोपण किया। चेयरमैन कोरांव ने कहा, पर्यावरण संरक्षण बहुत ही जरूरी है। अगर हमें अपने वातावरण को शुद्ध रखना है तो वृक्षारोपण पर विशेष ध्यान देना होगा। प्रत्येक व्यक्ति की यह नैतिक जिम्मेदारी होनी चाहिए की वह पेड़ लगाए और उस पेड़ का संरक्षण भी करें।
| प्रयागराज साइबर टीम ने एक घंटे में वापस करवाए 1.15 लाख रुपये |
| प्रकृति के लिए टानिक की तरह काम करता है पौधरोपणः डा. वाचस्पति |
चेयरमैन ने कहा, वृक्षों की देखभाल लोगों को अपने पुत्र के समान करनी चाहिए। अगर हम लोग वृक्षों को संरक्षित नहीं करेंगे तो पर्यावरणीय असंतुलन होगा और लोगों को तमाम तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा और इसके भयावह दूरगामी परिणाम देखने को मिलेंगे।
इस मौके पर बसहरा वन रेंज के दरोगा मथुरा यादव, रमेशचंद्र गौतम, सिपाही आशीष कुमार पटेल, सभासद राजकुमार केशरी, सभासद प्रतिनिधि राजेश राय, नामित सभासद घनश्याम स्वर्णकार आदि मौजूद रहे।

दूसरी तरफ ग्राम पंचायत बहियरी में वृक्षारोपण किया गया, जिसमें कोरांव विधायक, एसडीएम अविनाश सिंह यादव, बीडीओ धीरेंद्र कुमार, एनटी, एडीओ (आईएसबी) रामेश्वर सिंह, सेक्रेटरी सत्येंद्र कुमार पांडेय, पीआरओ रामाश्रय शुक्ल, संजय सिंह, रमेश तिवारी, सुनील मिश्र, जनार्दन शुक्ल, बबलू सिंह, संजय सिंह मौजूद रहे।
| गंगा घाट पर मिला किशोर का कपड़ा और मोबाइल, गंगा में तलाश जारी |
| नहर में स्नान करते समय डूबी किशोरी, युवती ने गंगा में लगाई छलांग |


