सांसद ने शोकाकुल परिवार से मिल जताई संवेदना
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). गंगा-यमुना में आई बाढ़ से प्रभावित लोगों से मिलने और उन्हें राहत सामग्री प्रदान करने के लिए क्षेत्र में आई रीता बहुगुणा जोशी ने शोकाकुल परिवारों से भी मुलाकात की और गहरी संवेदना व्यक्त की। रीता जोशी ने कहा, क्षेत्र के प्रत्येक परिवार से उनका घर-परिवार जैसा संबंध है. क्षेत्र में किसी का भी निधन उनकी व्यक्तिगत क्षति होती है।
यह भी पढ़ेंः सांसद रीता जोशी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण राहत सामग्री बांटी

बुधवार को सांसद डॉ रीता जोशी शंकरगढ़ पहुंची और विगत दिनों नगर के वरिष्ठ समाजसेवी स्व. रामसनेही गुप्ता के घर पहुंचीं और मनोज गुप्ता (55) के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। विगत दिनों मनोज गुप्ता का निधन हार्ट अटैक से हो गया था। सांसद ने शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की। इस मौके पर चतुर्भुज दास गुप्ता, रामखेलावन गुप्ता, संतोष त्रिपाठी, सुधा गुप्ता, अशोक कुमार गुप्ता, अनूप केसरवानी, चंद्रमणि मिश्र, मसूरिया दीन वर्मा, सुजीत केसरवानी, संजय गुप्ता, अतुल गुप्ता, रतन केसरवानी, जय केसरवानी, सतीश विश्वकर्मा शोकाकुल परिवार में राजेश केसरवानी, विपिन कुमार आदि मौजूद रहे।
इसके बाद सांसद रीता बहुगुणा जोशी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शंकरगढ़ खंड कारवाह नरेंद्र गुप्ता के आवास पर गईं और शोक व्यक्त किया। बता दें कि नरेंद्र गुप्ता की माता का देहांत हो गया था।
यह भी पढ़ेंः सुखद जीवन की कामना संग बीडीओ को दी विदाई
