मां के साथ फूल तोड़ने निकली किशोरी के अपहरण की कोशिश, फुटेज खंगाल रही पुलिस
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). मां के साथ फूल तोड़ने के लिए बाहर निकली किशोरी के अपहरण की कोशिश का प्रकरण सामने आया है। सुबह के वक्त हुई इस घटना के दौरान आसपास के लोग जमा हो गए। इस प्रकरण में जानकारी देते हुए एएसपी राजेश भारती ने बताया कि अज्ञात लोगों के द्वारा अपना पारिवारिक सदस्य समझ कर किशोरी को रोका गया था। पूछताछ के बाद वह लोग चले गए। हालांकि, इस मामले की तहकीकात की जा रही है कि वह लोग कौन थे और किस मकसद से गांव में आए थे। ताकि स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट हो सके।
यह प्रकरण मोढ़ पुलिस चौकी से पश्चिम की तरफ स्थित पश्चिम तिरमुहानी के पास का है। जानकारी के मुताबिक शनिवार को सुबह स्थानीय निवासी सुद्दू कनौजिया की 15 वर्षीय बेटी अपनी मां के साथ फूल तोड़ने केलिए निकली थी। फूल तोड़कर मां-बेटी वापसी कर रही थीं। घर से लगभग 50 मीटर पहले ही पीछे से दो बाइक पर सवार चोर लोग वहां पहुंचे और किशोरी को खींचने लगे। हालांकि, किशोरी के शोर पर जब मां ने शोर मचाया तो आसपास के लोग जमा हो गए और बाइक सवार लोग सकपका गए।
| 15 लाख लेकर जंगल में आओ, नहीं तो बेटे को गोली मार देंगे |
| नशेड़ी बेटे ने बुजुर्ग पिता को मार डाला, हत्यारा बेटा गिरफ्तार |
आसपास के लोगों ने बाइक सवार युवकों से पूछताछ शुरू कर दी। मामला बिगड़ता देख बाइक सवार युवक वहां से बहाने बनाकर नौ-दो ग्यारह हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगालने लगी। किशोरी के पिता ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच में वह लोग सुरियावां की तरफ जाते दिखे हैं और करीब दो घंटे बाद वह लोग वापस मोढ़ की तरफ जाते हुए दिखे। फिलहाल, इस घटना से मोढ़ मार्केट में दहशत का माहौल है।
एएसपी राजेश भारतीय का कहना है कि इस दौरान बाइक सवार एक युवक ने यह कहा कि उनकी मौसी की बेटी अचानक गायब हो गई है और उसी की तलाश में वह लोग इधर-उधर भटक रहे हैं। और, जिस किशोरी को उन लोगों ने पीछे से पकड़ा था, वह उनकी मौसी की बेटी जैसी ही दिख रही थी। फिलहाल, पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।