बारा तहसील में प्रार्थनापत्र लेकर पहुंचे 166 फरियादी
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). यमुनापार की बारा तहसील में आज आयोजित समाधान दिवस में भारी संख्या में फरियादियों ने न्याय की गुहार लगाई। विभिन्न विभागों सेजुड़ी समस्याओं के साथ आए लोगों की शिकायतें एसडीएम बारा ने सुनीं। इस दौरान किसी भी शिकायत का त्वरित निस्तारण नहीं हो सका। एसडीएम ने सभी शिकायतों को समयसीमा के भीतर निस्तारित करने का आदेश संबंधित विभागों को दिया है।
शनिवार को बारा तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान राजस्व विभाग, विद्युत विभाग, सिंचाई विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग व पुलिस से संबंधित कुल 166 शिकायतें आईं। हालांकि किसी भी मामले का त्वरित निस्तारण नहीं हो सका। समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे उपजिलाधिकारी बारा शुभम सिंह व पुलिस अधीक्षक (यमुनापार) सौरभ दीक्षित ने शिकायतें सुनीं और उनके त्वरित निदान का आदेश दिया।
यह भी पढ़ेंः Good News: फतेहगढ़ सेंट्रल जेल के खाने को फाइव स्टार रेटिंग
यह भी पढ़ेंः ताइवान को मिलेंगे खतरनाक अमेरिकी हथियार, पेंटागन ने दी मंजूरी
यह भी पढ़ेंः सत्ता के मद में चूर भाजपाई अराजकता पर उतरेः अखिलेश यादव

