
बीआरसी सुरियावां से निकाली गई जागरुकता रैली
भदोही (राजकुमार सरोज). एक जुलाई से शुरू हो रहे संचार रोग नियंत्रण अभियान के तहत सोमवार को बीआरसी सुरियावां से संचारी रोग नियंत्रण जागरुकता रैली निकाली गई।
ब्लॉक संसाधन केंद्र सुरियावा पर बीडीओ सुधाकर दुबे, बीईओ यशवंत सिंह समेत समस्त शिक्षकों व स्थानीय लोगों की मौजूदगी में जागरुकता रैली को रवाना किया गया। नगर पंचायत सुरियावां के चेयरमैन विनय चौरसिया ने रैली को हरी झंडी दिखाई।
सुरियावां नगर क्षेत्र में स्थित प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों ने इस रैली में भाग लिया। खंड शिक्षा अधिकारी ने रैली की समाप्ति पर सभी शिक्षकों एवं बच्चों को इस अभियान को प्रत्येक विद्यालय तक ले जाने का आह्वान किया, साथ ही संचारी रोग नियंत्रण के लिए सभी लोगों को शपथ दिलाई गई।
इस मौके पर एआरपी, ब्लॉक के वरिष्ठ शिक्षक प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश मिश्र ने विचार रखे। इस मौके पर उच्च प्रथामिक विद्यालय सुरियांव के इंचार्ज प्रधानाध्यापक प्रमोद सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के मंत्री सुभाष पाल आदि मौजूद थे।