कानपुर हादसे पर PM नरेंद्र मोदी और CM योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख
कानपुर (the live ink desk). कानपुर के साढ़ थाना क्षेत्र में शनिवार की देर शाम हुए दर्दनाक हादसे में मरने वालों की संख्या दो दर्जन से अधिक बताई जा रही है। मौके पर राहत-बचाव कार्य जारी है। मृतकों की संख्या में और इजाफा हो सकता है। दूसरी तरफ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत तमाम नेताओं ने गहरा दुख व्यक्त किया है।
यह भी पढ़ेंः Accident in Kanpur: तालाब में ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से लग गई शवों की कतार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में हुई सड़क दुर्घटना में भारी जनहानि पर दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए कामना करते हुए शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना जताई है। सीएम ने हादसे में काल कवलित हुए लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपया और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन से तत्काल घायलों को बेहतर इलाज करवाने का आदेश दिया है। इसके अलावा वरिष्ठ मंत्री राकेश सचान एवं अजीत पाल को मौक़े पर जाकर राहत कार्यों में तेज़ी लाने का निर्देश दिया है।
कानपुर आउटर के पुलिस अधीक्षक तेज स्वरूप सिंह का कहना है कि पुलिस के जवान और स्थानीय लोग तालाब में डूबे लोगों को निकालने में जुटे हुए हैं। मौके पर काफी अंधेरा है, इस वजह से राहत-बचाव में और पानी के अंदर से लोगों को निकालने में दिक्कत आ रही है। पानी के अंदर अभी कितने लोग फंसे हुए हैं, यह साफ नहीं हो सका है।


