North Korea ने उत्तरी जापान के ऊपर दागी ballistic missile
नई दिल्ली (the live ink desk). उत्तर कोरिया (North Korea) ने एक इंटरमीडिएट रेंज (intermediate range) की बैलिस्टिक मिसाइल (ballistic missile) उत्तरी जापान के ऊपर दागी है, जिसके कारण जापानी सरकार (Japanese government) ने होक्काइडो द्वीप (Hokkaido Island) के लोगों को घर से बाहर ना निकलने की सलाह दी है। यही नहीं जापान की सरकार ने कुछ ट्रेनों का संचालन भी अस्थाई तौर पर रोक दिया है। मालूम हो कि 2017 के बाद यह पहली बार है, जब उत्तर कोरिया ने जापान के ऊपर से कोई मिसाइल दागी है।
यह भी पढ़ेंः जम्मू में DG Jail Hemant Lohia की गला रेतकर हत्या, घरेलू नौकर फरार
संयुक्त राष्ट्र (United Nations) ने उत्तर कोरिया पर बैलिस्टिक और परमाणु हथियारों के परीक्षण पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। इधर, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने उत्तर कोरिया के इस कदम की कड़े शब्दों में आलोचना की है और इसे हिंसक बर्ताव करार दिया है। इस घटना के मद्देनजर जापान की सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा काउंसिल (national security council) की बैठक बुलाई, जिसमें सरकार की तरफ से बताया गया कि यह मिसाइल जापान से करीब 3000 किलोमीटर दूर प्रशांत महासागर में गिरी।
यह भी पढ़ेंः Puja Pandal पर लाखों खर्च किया लेकिन सुरक्षा पर एक चवन्नी नहीं!
उत्तर कोरिया के पड़ोसी मुल्क दक्षिण कोरिया ने जानकारी दी है कि स्थानीय समयानुसार करीब 7:30 बजे यह बैलेस्टिक मिसाइल (missile) लांच हुई और जापान की हवाई क्षेत्र से होकर गुजरी। इस घटना के बाद अमेरिका (America) ने उत्तर कोरिया के इस कदम को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। पिछले एक सप्ताह में उत्तर कोरिया द्वारा यह पांचवां मिसाइल टेस्ट है। शनिवार को जापान के एक्सक्लूसिव इकोनामिक जोन (EEZ) के बाहर दो रॉकेट आकर गिरे थे।
उत्तर कोरियाई शासक किम जोंग उन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा काउंसिल के दबाव के बावजूद कुछ दिनों से मिसाइलों का टेस्ट तेज कर दिया है। मालूम हो कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा लगाए गए कड़े प्रतिबंधों के बावजूद उत्तर कोरिया ने 2006 से 2017 के बीच छह परमाणु परीक्षण (nuclear test) किए थे। अंतरराष्ट्रीय जानकारों के मुताबिक यह संयुक्त राष्ट्र द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों का खुला उल्लंघन और कानूनों की धज्जियां उड़ाने जैसा कदम है।

