भारत

बांकुड़ा में लूप लाइन पर खड़ी मालगाड़ी से टकराई मालगाड़ी, 14 गाड़ियां निरस्त

The live ink desk. पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा में रविवार तड़के एक ट्रेन हादसे (Goods train collided ) में मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। एक गाड़ी का इंजन भी डिब्बों के ऊपर चढ़ गया। यह हादसा दो मालगाड़ियों के एक ही लाइन पर आने की वजह से हुआ है। हादसे के बाद से दुर्घटनाग्रस्त रेलवे ट्रैक पर गाड़ियों का आवागमन ठप कर दिया गया है। कई गाड़ियों के रूट बदले गए हैं।

जानकारी के मुताबिक आद्रा-खड़कपुर रूट पर स्थित ओडा रेलवे स्टेशन के पास लूप लाइन पर एक मालगाड़ी खड़ी थी। इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार एक अन्य मालगाड़ी पहले से खड़ी में पीछे से टकरा (Goods train collided ) गई। रफ्तार ज्यादा होने के कारण टकराने वाली गाड़ी के इंजन समेत कई डिब्बे बेपटरी हो गए। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने लोको पायलट को घायलावस्था में बाहर निकाला और हादसे की सूचना रेलवे तक पहुंचाई। खड़ी गाड़ी से टकराने वाली मालगाड़ी की रफ्तार इतनी अधिक थी कि उसका इंजन आगे के डिब्बे पर चढ़ गया।

Mainpuri: सोते समय बांका से काटकर पांच की हत्या, हत्यारे ने खुद को भी गोली से उड़ाया
बालासोर में Coromandel Express हुई भीषण हादसे का शिकार, हेल्पलाइन नंबर जारी

रेलवे के मुताबिक दोनों गाड़ियां खाली थीं। हादसे का क्या कारण रहा, यह समाचार लखे जाने तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। सूचना मिलते ही रेलवे विभाग के उच्चाधिकारी तकनीकी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। Bankura train Accident के बाद से 14 ट्रेनों को निरस्त (14 trains canceled) कर दिया गया है, जबकि तीन का रूट बदला गया है। इसके अलावा दो गाड़ियों को कुछ समय के लिए रद्द किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button