लूटी गई एक ट्रक मछली के साथ लुटेरा गिरफ्तार
फरार तीन अभियुक्तों की तलाश जारी, राजापुर के समीप ओवरटेक कर लूटा था ट्रक
प्रतापगढ़ (मनीष सिंह बिसेन). कोतवाली नगर पुलिस ने लूटी गई मछली के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। मछली लूट की यह वारदात 15 अक्टूबर की है। आरोपित है कि मछली लदे डीसीएम ट्रक (एमएच46-बीपी-3786) को इनोवा कार सवार चार अज्ञात बदमाशों ने लूट लिया था। इस दौरान ट्रक चालक व दो अन्य के साथ मारपीट की गई थी। इस मामले की तहरीर मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने धारा 394, 504, 506 का केस चार अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया।
यह भी पढ़ेंः पति की मौत की खबर मिलते ही निकले पत्नी के प्राण
इसी प्रकरण की जांच में जुटी पुलिस टीम को आज बड़ी सफलता हाथ लगी। कोतवाली नगर के दोगा दौलत यादव ने मुखबिर की सूचना पर अपनी टीम के साथ ताला रोड़ के पास से एक अभियुक्त मोहम्मद जीशान पुत्र मुराद अली (निवासी स्टेशन रोड, सीताराम गली, भंगवा, थाना कोतवाली) को गिरफ्तार किया और उसकी निशानदेही पर चिलबिला स्टेशन के पास से लूट की मछली सहित डीसीएम को बरामद कर लिया।
यह भी पढ़ेंः नाबालिग को भगाने का अभियुक्त गिरफ्तार, पीड़िता बरामद
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि बरामद गाड़ी में मछली लदी हुई थी, जिसकी जानकारी सके साथी तालिब (निवासी फूलपुर, प्रयागराज) को थी। यह ट्रक मुंबई से फूलपुर आ रहा था। इस पर तालिब ने अपने दो अन्य साथियों के साथ ट्रक को लूटने का प्लान बनाया और राजापुर के पास ओवरटेक करके ट्रक को रोक लिया और ट्रक चालक सहितउसमें सवार दो अन्य को बंधक बनाकर कार में डालदिया। इसके बाद डीसीएम लेकर भाग निकले। इस दौरान लूटा गया मोबाइल व पैसा तालिब अपने साथ ले गया।