राह चलते झपट्टा मारने वाले दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार
दो मोबाइल और एक TVS स्पोर्ट बाइक बरामद
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). राह चलते हुए झपट्टा मारकर लूट-छिनैती की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिर लुटेरे पुलिस के शिकंजे में फंस गए हैं। दोनों के पास से दो मोबाइल और एक स्पोर्टस बाइक बरामद हुई है। यह गिरफ्तारी भदोही पुलिस ने की है।
भदोही पुलिस ने बताया कि गुरुवार को मुखबिर खास की सूचना पर चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया गया। इनके कब्जे से छिनैती को दो मोबाइल और एक बाइक बरामद हुई है। इस संबंध में धारा 356/392/411 का केस दर्ज किया गया है।
Read Also: खेत खरीदने के लिए रची लूट की साजिश, एक लाख समेत अभियुक्त गिरफ्तार
पूछताछ में धरे गए अभियुक्तों अजय कुमार यादव उर्फ छांगुर पुत्र इंद्रजीत यादव (निवासी मई सोनहर, भदोही) और अजय यादव उर्फ बनारसी पुत्र मयाशंकर यादव (निवासी महबूबपुर, भदोही) ने बताया कि दोनों राह चलते हुए लूट और छिनैती की घटनाओं को अंजाम देते थे। इस गिरफ्तारी में साइबर सेल का भी अहमद योगदान रहा। गिरफ्तार करने वाली टीम में दरोगा महेश कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल शिवजी सिंह, शुभम मौर्य व अनिल कुमार यादव शामिल रहे।
Read Also: जालसाजों ने सहायक खाद्य आयुक्त के खाते से उड़ाया 48 हजार रुपया