ट्रेन के सामने कूदकर महिला ने की आत्महत्या
प्रयागराज (एसपी सिंह). यमुनापार के घूरपुर एरिया में एक अधेड़ महिला ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। यह मामला घूरपुर थाना क्षेत्र के बादलगंज गांव के समीप का है। स्थानीय लोगों की सूचना पर घूरपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक व आसपास बिखरे शव को एकत्र कर उसकी पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। काफी प्रयास के बाद भी सफलता नहीं मिलने पर शव को अज्ञात में दर्ज कर चीरघर के लिए भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ेंः झटका लगने से सड़क पर गिरी स्कूटी सवार महिला, डीसीएम ने कुचला
यह भी पढ़ेंः करछना में ट्रेन से कटकर सिविल मैकेनिक की मौत
यह भी पढ़ेंः सरकारी कार्य में बाधा डालने पर जेई विद्युत ने दर्ज करवाई एफआईआर
यह मामला प्रयागराज-मुंबई रेलखंड पर का है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बुधवार को दोपहर एक अधेड़वय महिला रेलवे ट्रैक के इर्द-गिर्द घूम रही थी। इसी दौरान मुंबई की तरफ जाने वाले ट्रैक पर आई ट्रेन के सामने उक्त महिला ने कूदकर जान दे दी। ट्रेन की चपेट में आने से महिला के चीथड़े उड़ गए। फिलहाल घूरपुर पुलिस ने उक्त महिला के शव को अज्ञात में चीरघर भेज कर पहचान के लिए प्रयास शुरू कर दिया है।