लूट में वांछित चल रहे अभियुक्त के घर 82 की नोटिस चस्पा
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). लूट के मामले में फरार चल रहे वांछित के खिलाफ धरा 82 की कार्रवाई की गई है। न्यायालय के आदेश पर सोमवार को ज्ञानपुर पुलिस ने अभियुक्त के घर पहुंचकर डुगडुगी पिटवाई और नोटिस चस्पा की। पुलिस ने चेताया कि यदि अभियुक्त पेश नहीं हुआ तो उसकी संपत्ति कुर्क कर ली जाएगी।
ज्ञानपुर पुलिस ने बताया कि लूट के अभियोग में अभियुक्त राजेश यादव पुत्र मंगल यादव (निवासी तेलगुड़वा, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र) वांछित है, जो गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार फरार चल रहा है। अभियुक्त उपरोक्त को नियत तिथि तक न्यायालय के समक्ष पेश होकर अपना पक्ष रखने के लिए आदेशित किया गया है।
यह भी पढ़ेंः 120 बेड की क्षमता वाले आठ रैनबसेरा तैयार, 28 स्थानों पर जल रहे अलाव
यह भी पढ़ेंः बेटियों की ऊंची उड़ानः प्रतिज्ञा मिश्रा को चार और अंजली को तीन स्वर्ण पदक
यदि उक्त अवधि के अंदर उपस्थित नहीं होगा तो उसकी चल-अचल सम्पत्ति जब्त कर ली जाएगी। न्यायालय के आदेश के क्रम में अभियुक्त के निवास स्थान (जनपद सोनभद्र) पर ज्ञानपुर पुलिस टीम द्वारा डुगडुगी पिटवाकर कर मुनादी करायी गई।
अलाग की चिंगारी से लगी गए, भैंस के बच्चे की मौत
प्रयागराज. यमुनापार को कोरांव थाना क्षेत्र में आग लगने से भैंस के बच्चे की मौत हो गई। यह हादसा ग्राम लहवा गजनी में हुआ। जानकारी के मुताबिक कोरांव क्षेत्र के ग्राम लहवा गजनी निवासी संतलाल कुशवाहा पेशे से ट्रैक्टर मैकेनिक हैं। आज, सुबह वह किसी कार्य से कोरांव गए थे। जबकि घर के अन्य सदस्य अपने-अपने कार्यों में व्यस्त थे। इसी दौरान अलाव की चिंगारी से एक छप्पर में आग लग गई।जब तक उक्त आग पर काबू पाया जाता, छप्पर जल गया और उसके अंदर मौजूद भैंस के बच्चे की झुलसने से मौत हो गई। छप्पर सेधुआं निकलता देख आसपास केलोग शोर मचाते हुए दौड़ पड़े और किसी तरह आग पर काबू पाया। हादसे की सूचना हल्का लेखपाल को दे दी गई है।