पुलिस का खुलासाः ठेकेदार के कहने पर सोपासास और सैनिटाइजर पिला रहा था सेल्समैन
2.5 लाख की मिलावटी शराब, क्यूआर कोड, केमिकल बरामद, एक अभियुक्त गिरफ्तार
मिर्जापुर (the live ink desk). शराब में मिलावट (adulterated wine) का खेल बहुत पुराना है। कभी यूरिया तो कभी कुछ और। बदलते समय के साथ मिलावटी शराब बेचने वालों ने अब सोपासास केमिकल और कोरोनाकाल से अस्तित्व में आए सैनिटाइजर को मिलाकर शराब बेचना शुरू कर दिया है। जनपद की पुलिस (Mirzapur Police) ने एक ऐसे ही गंदे खेल का खुलासा किया है। मिर्जापुर पुलिस (Mirzapur Police) ने सरकारी दुकान से 2.5 लाख की मिलावटी शराब, केमिकल, क्यूआर कोड समेत सेल्समैन को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सेल्समैन ने बताया कि वह सरकारी दुकान के ठेकेदार (अनुज्ञापी) के कहने पर मिलावटी शराब बेचने का कार्य लंबे समय से करता आ रहा था। एसपी मिर्जापुर संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि शराब की तस्करी और मिलावटी शराब की बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में लालगंज क्षेत्र के लहंगपुर में स्थित एक सरकारी दुकान की जांच की गई। जांच में कुल 76 पेटी का स्टाक पाया गया। जबकि 10 पेटी की शराब मिलावटी बरामद हुई।
यह भी पढ़ेंः
यह भी पढ़ेंः
सेल्समैन दीपक कुमार (निवासी मदहरपुर, अहरौरा, मिर्जापुर) ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह दुकान के ठेकेदार के कहने पर अपने साथियों के साथ शराब में मिलावटकर बेच रहा था। बताया कि शराब की असली शीशी को खोलकर उसमें से कुछ शराब निकालकर उसे खाली शीशीमें डालकर उसमें सोपासास नामक केमिकल और सैनिटाइजर की मिलावट की जाती थी। इसके बादउस मिलावटी शराब को सीलकर उस पर नकली क्यूआर कोड लगाकर सरकारी दुकान से बेचा जा रहा था।
पुलिस टीम ने मौके से प्लास्टिक के बोरे में रखी 71 खाली शीशी, आठ लीटर मिलावट के रखा गया तरल पदार्थ, सोपासास केमिकल की दो खुली शीशी आदि बरामद हुआ है। पुलिस ने सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर चालान भेज दिया गया है। इसके अलावा पुलिस ने एक मोटरसाइकिल को भी जब्त किया है। मामले का खुलासा करने करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक ज्ञानू प्रिया, आबकारी निरीक्षक रोशनलाल समेत पूरी टीम शामिल रही।
यह भी पढ़ेंः दलित, पिछड़ा विरोधी है भारतीय जनता पार्टी की सरकारः योगेशचंद्र यादव
यह भी पढ़ेंः PRATAPGARH: जेठवारा में पेड़ से लटका मिला युवक और युवती का शव
1.5 लाख रुपये के गांजा संग दो तस्कर गिरफ्तारः मिर्जापुर पुलिस ने 1.5 लाख रुपये के गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। एसपी संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि सीओ (आपरेशन) उमाशंकर सिंह के नेतृत्व में अहरौरा थानेकी टीम ने दुर्गेश सिंह पुत्र यदुवंशई सिंह और कुलदीप सिंह पुत्र उमाशंकर सिंह (निवासीगण रामगढ़, चुनार, मिर्जापुर) को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से दो बैग में तीन-तीन बंडल गांजा बरामद हुआ है। जिसकी बाजारू कीमत 1.5 लाख रुपये आंकी गई है। दोनों तस्करों ने बताया कि यह लोग छत्तीसगढ़ से गांजा खरीदकर मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली और आसपास के जनपदों में बिक्री कर रहे थे। दोनों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर चालान भेज दिया गया है।