जानलेवा हमले का अभियुक्त रायपुर कस्बा से गिरफ्तार
प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). प्रतापगढ़ पुलिस के द्वारा शनिवार को चलाए गए अभियान के दौरान पट्टी व कुंडा क्षेत्र से दो वांछितों को गिरफ्तार किया गया। पट्टी कोतवाली के एसआई अजीत सिंह ने बताया कि वह हमराहियों के साथ भ्रमण पर थे। इसी दौरान धारा 147, 149, 307, 34 में वांछित चल रहे अभियुक्त हरिकेश वर्मा पुत्र विश्वनाथ (ग्राम कोठियार, थाना पट्टी) को गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी पट्टी क्षेत्र के रायपुर कस्बा, पट्टी बाजार के पास से गिरफ्तार की गई है।
दूसरी गिरफ्तारी कुंडा पुलिस ने की है। कुंडा थाने के सब इंस्पेक्टर विनय कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर उन्होंने अपनी टीम के साथ धारा 363, 366 के अभियुक्त विशाल गौतम पुत्र वीरेंद्र कुमार (निवासी ग्राम मझिलगांव, कुंडा) को धर दबोचा। विशाल गौतम की गिरफ्तारी कुंडा के तिरंगा ढ़ाबा के पास से की गई है।