अपराध समाचार
अतीक अहमद का गुर्गा असाद कालिया और फैजान गिरफ्तार, 25 हजार का इनामिया है असाद
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). उमेशपाल हत्याकांड के बाद से माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसकी गैंग से जुड़े हर छोटे-बड़े शूटर पर नजर रखी जा रही है और गिरफ्तार किया जा रहा है। पुलिस ने अतीक अहमद के शूटर, 25 हजार के इनामिया असाद कालिया (Asad Kalia) और फैजान (Faizan) को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी एसटीएफ की टीम ने पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के उमरी गांव से की है।
पुलिस को इन दोनों की काफी लंबे समय से तलाश थी। गिरफ्तार किए जाने के बाद दोनों से पूछताछ जारी है। फैजान का आपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है। असाद कालिया को अतीक गैंग के खास गुर्गों में गिना जाता है। उसके ऊपर दर्जनभर से ज्यादा मामले दर्ज हैं। असाद कालिया पर अधिवक्ता वकार से दस लाख रुपये रंगदारी मांगने और धमकाने का आरोप है। इसके अलावा धमकाने के कई अन्य आरोप भी असाद कालिया पर लगे हैं।