आम की बाग में ट्रैक्टर से मासूम को कुचलने वाला गिरफ्तार
भदोही (अनंत गुप्ता). चौरी थाना क्षेत्र के डोमनपुर में हुए सड़क हादसे के आरोपी ट्रैक्टर चालक को मुकामी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह हादसा 15 अप्रैल को क्षेत्र के डोमनपुर गांव में स्थित आम की एक बाग में हुआ था। इस हादसे में बालिका की मौत हो गई थी।
बताते चलें कि ट्रैक्टर चालक योगेंद्र कुमार सिंह पुत्र धर्मराज सिंह (निवासी डोमनपुर, थाना चौरी) आम की बाग की पीछे स्थित पोल्टी फार्म में खाद लादने के लिए ट्राली समेत जा रहा था। इस दौरान वह बाग से ही होकर गुजर रहा था। बाग में स्थानीय निवासी मिंटू बनवासी की पत्नी बिटोला ने अपनी पांच वर्षीय बेटी प्रमिला बनवासी आम केपेड़ के नीचे कपड़ा बिछाकर सुलाया था और खुद काम में व्यस्त हो गई थी।
इसी दौरान योगेंद्र कुमार सिंह ने लापरवाही पूर्वक ट्रैक्टर चलाते हुए मासूम को रौंद दिया था। गंभीर चोट लगने से प्रमिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। हादसे के बाद नाराज लोगों ने पुलिस को शव देने से मना कर दिया था। हालांकि तीन घंटे तक चले मान-मनौव्वल के बाद परिजनों ने पोस्टमार्टम केलिए शव पुलिस के सुपुर्द कर दिया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने धारा-279, 304ए का केस दर्ज किया था।
एसओ मनोज कुमार ने बताया कि उक्त घटना के आरोपी ट्रैक्टर चालक योगेंद्र कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह गिरफ्तारी मानिकपुर तिराहे से की गई है। आगे की विधिक कार्यवाही कीजा रही है।