गांजा लेकर प्रयागराज जा रहे तस्कर गिरफ्तार, कार से 92 केजी गांजा बरामद
गोपीगंज पुलिस ने ककराही रेलवे क्रासिंग के पास से तीन को दबोचा, फरार दो अभियुक्तों की तलाश जारी
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). छत्तीसगढ़ से गांजा की खेप लाकर आसपास के जिलों में सप्लाई करने वाले गिरोह के तीन तस्करों (Smuggler) को गोपीगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कार से चार बोरियों में 92 किलो गांजा भी बरामद हुआ है। गोपीगंज पुलिस का कहना है कि इस मामले में दो अभियुक्त फरार चल रहे हैं, जिनकी तलाश जारी है। तीनों तस्करों के कब्जे से कार व गांजा समेत कुल 26 लाख रुपये की बरामदगी हुई है।
एएसपी राजेश भारती ने बताया कि एक मई की रात गोपीगंज थाने की पुलिस टीम मिर्जापुर-भदोही मार्ग पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान ककराही रेलवे क्रॉसिंग के पास से अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरोह के तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से एक अर्टिगा कार, चार बोरियों में 92.500 किलो गांजा बरामद हुआ है। पूछताछ के बाद तीनों के खिलाफ धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है।
प्रभारी निरीक्षक सदानंद सिंह ने बताया कि उक्त गिरोह के द्वारा झारखंड से गांजा खरीद कर सोनभद्र के रास्ते मिर्जापुर होते हुए इलाहाबाद जा रहा था। धरे गए अभियुक्त चंद्रदेव सिंह पुत्र छात्रधारी सिंह (निवासी चक नारायनपुर, बरसठी, जौनपुर), महेंद्र कुमार पटेल पुत्र धर्मराज पटेल (खंडवा, बरसठी, जौनपुर) और आशीष कुमार पटेल पुत्र बद्री प्रसाद पटेल (खंडवा, बरसठी, जौनपुर) का चालान भेज दिया गया है।
इसके अलावा फरार चल रहे दो अभियुक्तों अंकित सिंह पुत्र नंदलाल सिंह (निवासी महाजना, हंडिया, प्रयागराज) और म यादव पुत्र लोलारख यादव (बसवापुर, सुरियावां) की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक के साथ एसआई मनोज कुमार राय, रमेशप्रताप सिंह, सरफराज अहमद, एचसीपी जीतेंद्र यादव, हरिकेश यादव, शेराफुल हसन, विपिन जायसवाल, संजय जायसवाल व काशीराम यादव शामिल रहे।