दबंग ने विधवा से की मारपीट, कपड़े फाड़ेः कोहड़ौर पुलिस लगवा रही थाने का चक्कर
दो बच्चों के साथ कप्तान के पास पहुंची विधवा ने लगाई न्याय की गुहार
प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). कोहड़ौर थाना क्षेत्र के अतरसंड की रहने वाली विधवा रंजना सिंह ने पुलिस अधीक्षक से जान-माल के सुरक्षा की गुहार लगाई है। रंजना सिंह का आरोप है कि जमीन पर कब्जा करने की नीयत से उसके दबंग पड़ोसी उसे आए दिन परेशान करते रहते हैं। घर में घुसकर कई बार हमला कर चुके हैं। बीते 28 मई की शाम घर में घुस नग्न तांडव किया।
आरोपित है कि दबंग पड़ोसी ने घर का सारा सामान फेंक दिया। विरोध पर विधवाके साथ न सिर्फ मारपीट की गई, बल्कि उसके कपड़े भी फाड़ दिए गए। आरोपी ने बाल पकड़कर घसीटा और बच्चों केसाथ घर छोड़कर भाग जाने की धमकी दी गई। रंजना सिंह पत्नी स्व. अजय प्रताप सिंह का आरोप है कि इस मामले की शिकायत लेकर वह कोहड़ौर थाने गई, लेकिन उसके प्रार्थनापत्र पर कोई कार्यवाही नहीं की गई और न ही उसका मेडिकल करवाया गया। बल्कि उसे सुबह-शाम थाने का चक्कर लगवाया जा रहा है।
डीहा घाट पर गंगा में डूबे किशोरवय चचेरे भाई, SDRF का तलाशी अभियान जारी |
राजापुर में ई-रिक्शा चालक की गोली मारकर हत्या, हत्यारों की गिरफ्तारी को पांच टीमें गठित |
विधवा ने आरोप लगाया कि आरोपी व्यक्ति काफी सरहंग किस्म का है। उसके खिलाफ कोहड़ौर थाने में पहले से संगीन धाराओं में मामला दर्ज है। चूंकि, पति की मौत के बाद उसके घर में कोई पुरुष सदस्य नहीं बचा। बुजुर्ग ससुर बीमार होने के कारण चलने-फिरने में असमर्थ हैं और घर में दो छोटे बच्चे हैं। इस वजह से दबंग विपक्षी उसे भगाकर उसकी संपत्ति पर कब्जा करना चाहते हैं। यदि पुलिस-प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो उसकी और उसके बच्चों के साथ कभी भी कोई अनहोनी की घटना घट सकती है।
रंजना सिंह ने बताया कि इसके पूर्वभी उसके साथ मारपीट की घटना की जा चुकी है। जिसके संबंध में उसने सात मई और नौ मई को कोहड़ौर पुलिस के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक को भी प्रार्थनापत्र दिया था। यदि उसके साथ कोई अनहोनी होती है तो इसकी जिम्मेदारी उक्त दबंग आरोपी की ही होगी।