चोरी की मोटरसाइकिल के साथ धरा गया अभियुक्त, दुष्कर्म के मामले में दो गिरफ्तार
प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). कंधई पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल और चार देशी बम के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। कंधई थाने के दरोगा हरीश तिवारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मंदाह गेट से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। तलाशी केदौरान उसके पास से चार देशी बम बरामद हुआ है।
कंधई पुलिस ने बताया कि धारा 379 और 307 के दो अलग-अलग मामलों में विपुल यादव पुत्र लल्लन यादव (ग्राम खूसा का पुरवा, कंधई मधवापुर, कंधई) गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ दर्ज मामले में सुसंगत धाराओं का इजाफा करते हुए आरोपी का चालान भेज दिया गया है।
दूसरी तरफ जेठवारा थाने के सब इंस्पेक्टर आशीष कुमार पटैरिया ने धारा 376, 506 में वांछित चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी क्षेत्र के खटवारा पुल बाबूगंज रोड से की गई है। दुष्कर्म के मामले में फरारी काट रहे अभियुक्त प्रदीप कुमार वर्मा पुत्र देवीपाल वर्मा (निवासी पूरे हुलासी, खटवारा, जेठवारा) काचालान भेज दिया गया है।
सीतामढ़ी घाटः पांच दिन में बंद हो जाएगा पीपे का पुल, रह जाएगी स्टीमर की सुविधा |
उत्तर प्रदेश में 7182 एएनएम का चयन, भदोही 40 को सौंपा नियुक्ति पत्र |
इसी तरह के एक मामले में पट्टी कोतवाली पुलिसने एक वांछित को दबोचा है। पट्टी कोतवाली के सब इंस्पेक्टर गुलाब सिंह ने बताया कि धारा 376, 366, 504 व 3(1)द, 3(1)ध, 3(2)5, 3(2)5ए एससी/एसटी एक्ट में वांछित चल रहे अभियुक्त दीपक जायसवाल उर्फ सोन पुत्र गोपाल प्रसाद जायसवाल को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तारकिया गया है। यह गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के चौक से की गई है। आरोपी पट्टी खास, मेन चौराहे का निवासी है।
लाइन मैन को महिला ने दौड़ाकर पीटा, 20 हजार से अधिक बकाया होने पर काटा था कनेक्शन |
मुआवजे का पैसा बराबर बांटने पर मां की आंख फोड़ी और गला दबाकर ली जान |