अपराध समाचार

10 हजार रुपये का इनामिया हत्यारा गिरफ्तार, झाड़ी में छिपाई थी तलवार

घटना में शामिल अपचारी सहित दो आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर भेजा गया है जेल

पुरानी रंजिश को लेकर आरोपियों द्वारा युवक की धारदार हथियार से की गई थी हत्या

भदोही. हत्या के प्रकरण में फरारी काट रहे दस हजार के इनामिया को गिरफ्तार किया गया है।उसकी निशानदेही पर तलवार बरामद की गई है। इस मामले में दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। जानकारी के मुताबिक भदोही थाना क्षेत्र के काशीपुर की शहीदुन्निशा पत्नी स्व. अकबर अली ने तहरीर देकर बताया था कि उनका बेटा सौदागर (35) अपने दोस्त इरफान के साथ मोटरसाइकिल से ग्राम घमहापुर गया था।

रात्रि में ग्राम घमहापुर पोखरा के पास कासिम व हासिम पुत्रगण मोबिन और आमीन उर्फ डीजल पुत्र निसार अहमद (निवासीगण ग्राम घमहापुर, भदोही) द्वारा बेटे सौदागर की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। पुलिस ने धारा- 302, 34 का केस दर्ज करते हुए घटना में शामिल अपचारी सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था और शेष की गिरफ्तारी का प्रयास जारी था।

Check Bounce प्रकरण में छह माह की सजा, 10 लाख रुपये का अर्थदंड
पक्के पुल के इंतजार में टूट रही आस, आम चुनाव के बहिष्कार के मूड में कोनियावासी

हत्या की घटना में शामिल वांछित की गिरफ्तारी के लिए एसपी द्वारा 10 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। गठित पुलिस टीम द्वारा ने घटना में शामिल रहे 10 हजार के इनामिया अभियुक्त अमीन उर्फ डीजल पुत्र निसार अहमद को धर दबोचा। उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त तलवार झाड़ी से बरामद की गई।

धारदार हथियार नाजायज तलवार बरामदगी के संबंध में पंजीकृत अभियोग में धारा-4/25 आयुध अधिनियम की बढ़ोत्तरी की गई है। गिरफ्तार करनेवाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सेठ, एसआई महेश कुमार सिंह, सैय्यद मुस्लिम अली, एचसीपी शिवसहाय उपाध्याय, राकेश गौड़ व सुभाष यादव भी शामिल रहे।

 Youth Congress ने जलेसरगंज बाजार में चलाया सदस्यता अभियान
18 साल की आयु पूरी करने वालों को मतदाता बनने का मौका, चलेगा अभियान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button