खुद को गोली मार रची साजिश, पुलिस ने सारे किए-कराए पर फेरा पानी
भदोही. दूसरे के खिलाफ साजिश रचने के फेर में साजिशकर्ता खुद ही फंस गया। पुलिस ने खुद के हाथ में गोली मारकर शिकायत करने वाले को दबोच लिया है। उसके कब्जे से कट्टा और कारतूस भी मिला है। पुलिस के मुताबिक धरे गए आरोपी के विरुद्ध हत्या, लूट, हत्या के प्रयास, धोखाधड़ी के आधा दर्जन मामले दर्ज हैं।
जानकारी के मुताबिक 21 जून, 2023 को औराई थाने पर श्याम मोहन बिंद पुत्र स्व. रामजियावन बिंद (तुलापुर, औराई) के द्वारा शिकायती पत्र दिया गया, जिसमें आरोप लगाया गया कि विपक्षी काशी बिंद पुत्र फूलचंद्र बिंद, गगन दुबे उर्फ संजय पुत्र अमरनाथ दुबे (निवासीगण तुलापुर) के द्वारा जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायर किया गया। प्राथमिक सूचना के आधार पर पुलिस ने धारा धारा-307, 506 का केस दर्ज कर जांच शुरू की।
माइक्रो फाइनेंस कंपनी के मालिक ने लूटी आबरू, औराई बस स्टैंड से गिरफ्तार |
प्रतापगढ़ में महिला ने तीन बच्चों संग कुएं में लगाई छलांग, फायर ब्रिगेड ने निकाला सभी का शव |
एएसपी राजेश भारती ने बताया कि विवेचना के दौरान पता चला कि वादी ने विपक्षियों को फंसाने की नीयत से स्वयं ही कट्टे से फायर कर बाएं हाथ की हथेली में चोट पहुंचाई गई। पूछताछ में आरोपी द्वारा घटना को स्वीकार किया गया। इसके बाद आरोपी की निशानदेही पर एक तमंचा चार जिंदा कारतूस, एक खोखा बरामद किया गया।
दर्ज मामले में नामजदगी गलत पाए जाने पर धारा 182, 201, 211, 307, 506, 120बी व 3/25 Arms Act की बढ़ोत्तरी कर आरोपी काचालान भेज दिया गया। इस मामले का खुलासा करने वाली टीम में इंस्पेक्टर क्राइम रवींद्र प्रताप यादव, एसआई राकेश कुमार आदि शामिल रहे।
NH पर भीषण सड़क हादसे में तीन की मौतः तीन घंटे तक फंसा रहा शव |
बोलेरो के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार, खुरचकर मिटाया गया इंजन व चेचिस नंबर |