अपराध समाचार

रेकी कर लूट, चोरी करने वाला 25 हजार का इनामिया गैंगस्टर गिरफ्तार

महाराष्ट्र के भी अलग-अलग स्थानों पर दर्ज है दर्जनभर से अधिक एफआईआर

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). भदोही पुलिस (Bhadohi Police) ने एक अंतरप्रांतीय शातिर लुटेरे को गिरफ्तार (Arrested) किया है। उसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है। धरा गया अभियुक्त महाराष्ट्र के अलग-अलग थानों में भी नामजद है। यह गिरफ्तारी भदोही पुलिस ने स्थानीय रेलवे स्टेशन के नजदीक से की है।

भदोही पुलिस ने बताया कि थाने की पुलिस टीम द्वारा अपराध संख्या 60/2023, धारा- 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोह बंद समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के वांछित व 25 हजार के इनामिया गैंगस्टर अनिल यादव पुत्र बब्बू यादव (निवासी कंचनपुर, थाना खीरी, प्रयागराज) को आज रेलवे स्टेशन भदोही के पास से गिरफ्तार किया गया है।

भाजपाः राजस्थान, बिहार, ओडिशा और दिल्ली को मिले नये प्रदेश अध्यक्ष
पूर्णागिरि मेले में दर्दनाक सड़क हादसा, यूपी के पांच श्रद्धालुओं की मौत

धरा गया अभियुक्त रेकी कर वाहनों की चोरी और लूट करने वाले गिरोह का शातिर सदस्य है। पूर्व में भदोही पुलिस द्वारा गिरोह के दो सदस्यों को चोरी की कार व मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। अनिल यादव के खिलाफ भदोही समेत महाराष्ट्र राज्य में चोरी, लूट, जालसाजी व गैंगस्टर एक्ट के एक दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं।

अभियुक्त अनिल यादवके खिलाफ नवी मुंबई के नेरुल में आठ, थाना एनआरआई सागरी में एक, थाना शिरोली कोल्हापुर में एक, गांधीनगर कोल्हापुर में एक व भदोही थाने में विभिन्न धाराओं वाले दो मामले पंजीकृत हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में इंस्पेक्टर (क्राइम) मिथिलेश कुमार यादव, एसआई कुर्बानअली, कांस्टेबल अमरेंद्र प्रताप शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button