ताज़ा खबर

Dengue से बचाव को जिला प्रशासन ने संभाला मोर्चा, कमिश्नर ने की समीक्षा

लोगों को डेंगू से बचावकी जानकारी देने, साफ-सफाई, एंटी लार्वा और दवाओं के छिड़काव पर जोर

मंडलायुक्त ने कहा, ग्रामीण क्षेत्रों में कैंप लगाकर ब्लड डोनेशन के प्रति लोगों को करें जागरुक

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). डेंगू मरीजों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर जिला प्रशासन पूरी तरह से मैदान में डट गया है। पिछले 48 घंटे से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की सक्रियता लगातार बनी हुई है। कमिश्नर से लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रही है।

बुधवार को मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत डेंगू के उपचार के संबंध में की गई तैयारियों की समीक्षा की। संगम सभागार में आयोजित बैठक में मंडलायुक्त ने ब्लड डोनेशन, प्लेटलेट्स की उपलब्धता एवं प्लेटलेट्स की प्रतिदिन की खपत, डेंगू की टेस्टिंग की जानकारी ली। उन्होंने कलेक्ट्रेट में बनाए गए कंट्रोल रूम में प्रतिदिन सूचनाओं को एकत्रित करते हुए उस पर की जाने वाली कार्रवाइयों की प्रतिदिन की रिपोर्ट उपलब्ध कराने के लिए कहा है।

यह भी पढ़ेंः 10000 में करते थे एक यूनिट खून का सौदा, 128 यूनिट ब्लड के साथ दर्जनभर तस्कर गिरफ्तार

कहा, कंट्रोल रूम में यदि किसी व्यक्ति के द्वारा बुखार आने की सूचना उपलब्ध कराई जाए, तो तत्काल उसके जांच की  व्यवस्था  सुनिश्चित की जाए। कमिश्नर ने यह भी जानकारी प्राप्त की कि डेंगू से पीड़ित मरीज में कितने प्लेटलेट्स होने पर उसको प्लेट्स चढ़ाने की आवश्यकता पड़ती है। सीएमओ ने बताया कि 20 हजार से कम प्लेट्स होने पर ही मरीज को प्लेट्स चढ़ाने की आवश्यकता पड़ती है। मंडलायुक्त ने जनपद में रोजाना के प्लेटलेट्स की उपलब्धता और खपत की जानकारी ली।

यह भी पढ़ेंः औराई दुर्गा पूजा पंडाल हादसाः बीएचयू में इलाजरत महिला की मौत, कुल 15 मौतें

मण्डलायुक्त ने ब्लड डोनेशन के लिए लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया। विश्वविद्यालय के छात्रों, एनसीसी सहित अन्य संस्थाओं के युवाओं को ब्लड डोनेट करने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया। मंडलायुक्त ने ग्रामीण क्षेत्रों में भी कैंप लगाकर ब्लड डोनेट कराने के लिए कहा है। सीएचसी पर नियमित ब्लड डोनेशन कैंप लगाने, एसडीएम और बीडीओ को नियमित भ्रमण, साफ-सफाई और दवाओं का छिड़काव करवाने के लिए निर्देशित किया।

कहा, कहीं पर भी जलजमा न होने पाए। पानी में तैरते हुए लार्वा का वीडियो बनाकर शेयर किया जाए, जिससे लोग जागरुक हों। हास्पिटल, स्कूल, कचेहरी, बस स्टेशन, हाईकोर्ट और अन्य भीड़ वाले स्थानों पर विशेष रूप से छिड़काव एवं फागिंग कराने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने डेंगू के मद्देनजर अब तक की गई कार्यवाही और तैयारियों की जानकारी दी। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी नानक शरण, स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय के प्रधानाचार्य डा0 एसपी सिंह मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button