The live ink desk. वर्ष 2020 में हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में कथित धांधली के लिए अमेरिकी न्याय विभाग के विशेष वकील जैक स्मिथ ने फिर से पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के खिलाफ अभियोग चलाने की अपील दायर की है।
इस अपील में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ पिछले आपराधिक मामलों को उसी तरह रखा गया है, लेकिन अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद कुछ मामलों में अमेरिकी राष्ट्रपति को छूट दी गई है, जो कि उनका विशेष अधिकार है। नई अपील में ट्रंप के खिलाफ चार अपराधिक मामलों को वैसे ही रखा गया है, जैसे पहले था।
गौरतलब है कि 2020 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में कथित धांधली या गड़बड़ी (किसी भी तरह की) के आरोपों को पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नकारते रहे हैं। उनका कहना है उन्होंने किसी भी तरह का दखल चुनाव में नहीं दिया है।
सोशल मीडिया पोस्ट एक्स पर पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप (Donald Trump) ने इस बारे में लिखा है कि सजा के लिए नये सिरे से की गई अपील, खत्म हो चुके मुद्दे को फिर से जिंदा करना है और आगामी राष्ट्रपति चुनाव से अमेरिकी जनता का ध्यान भटकाने का प्रयास है।
उल्लेखनीय है कि आगामी पांच नवंबर, 2024 को राष्ट्रपति चुनाव होने जा रहे हैं। मौजूदा सत्ताधारी डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी से अपना नाम वापस ले लिया है। उनके स्थान पर डेमोक्रेटिक पार्टी की ही मौजूदा उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (भारतीय मूल की) अमेरिकी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हैं।
दूसरी तरफ रिपब्लिकन पार्टी की ओर से पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को उम्मीदवार बनाया गया है। कुछ दिन पूर्व ही डोनाल्ड ट्रंप पर एक चुनावी रैली में जानलेवा हमला हो चुका है। जानकारों की मानें तो डोनाल्ड ट्रंप का पलड़ा अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में फिलहाल अभी तो भारी ही है। ट्रंप के सोशल मीडिया साइट एक्स पर जो बाइडेन से भी ज्यादा फॉलोअर हैं। डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के जाने-माने अरबपति व्यवसाई हैं।