The live ink desk. बैंकिंग विनियमन अधिनियम के कुछ प्रावधानों का उल्लंघन करने पर आरबीआई ने 2.91 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। यह कार्रवाई एचडीएफसी (HDFC) और एक्सिस (Axis) बैंक के खिलाफ की गई है।
मंगलवार को जारी एक बयान में रिजर्व बैंक आफ इंडिया कहा, एचडीएफसी (HDFC) और एक्सिस (Axis) बैंक के द्वारा बैंकिंग विनियमन अधिनियम के कुछ प्रावधानों का उल्लंघन किया जा रहा है। इस मामले में एचडीएफसी बैंक पर एक करोड़ और एक्सिस बैंक पर 1.91 करोड़ का जुर्माना लगाया गया है।
दोनों बैंकों द्वारा बैंकिंग विनियमन अधिनियम के प्रावधानों और जमा धनराशि पर ब्याज दर, अपने ग्राहक को जानें (केवाईसी) और कृषि ऋण प्रवाह-गिरवी मुक्त कृषि ऋण पर जारी गाइडलाइन का अनुपालन नहीं किया गया। बैंकों द्वारा ग्राहकों के साथ किए गए लेन-देन या सेवा शर्तों की वैधता पर इसका कोई असर नहीं होगा।
One Comment