ताज़ा खबर

SBI के क्रेडिट कार्ड से जालसाजों ने उड़ाए 10 हजार रुपये

अब बैंक बना रहा रुपया जमा करने का दबाव, कार्डधारक ने ली पुलिस की शरण

प्रयागराज (राहुल सिंह). स्टेट बैंक आफ इंडिया (State bank of india) के क्रेडिट कार्ड (Credit Card) के जरिए जालसाजों ने 10179 रुपये उड़ा दिए। अब कार्ड से निकाली गई रकम को जमा करने के लिए बैंक द्वारा दबाव बनाया जा रहा है। मामले की शिकायत पुलिस से की गई है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

कोरांव थाना क्षेत्र के बैदवार निवासी  राजबहादुर सिंह पुत्र शारदा प्साद ने कोरांव पुलिस को तहरीर देते हुए बताया है कि उनका बचत खाता यूको बैंक की कोरांव शाखा में है। एक दिन राजबहादुर सिंह के मोबाइल पर बैंक से फोन आया और क्रेडिट कार्ड बनवाने की सलाह दी गई। इस पर राज बहादुर ने बैंक पहुंचकर क्रेडिट कार्ड का फार्म भरा और आवश्यक दस्तावेज जमा कर दिया। इसके कुछ दिन बाद प्रार्थी को भारतीय डाक के जरिए एसबीआई (SBI) का क्रेडिट कार्ड (Credit Card) मिला।

यह भी पढ़ेंः 60 बोरी प्याज समेत लुटेरा गिरफ्तार, एक लाख रुपये मांगा था गुंडा टैक्स

यह भी पढ़ेंः देश हित में कठोर फैसले के लिए जाने जाते हैं लौहपुरुषः गोरखनाथ पांडेय

कार्ड मिलने के बाद सात अगस्त को राज बहादुर सिंह के मोबाइल पर पिन जेनरेट करनेके लिए फोन आया। इस पर उन्होंने बाहर होने की बात बताई। तो अगले दिन आठ अगस्त को फिर से फोन आया। इसके बाद फोन करने वाले ने एक ओटीपी भेजा, जिससे पिन जेनरेट करना था। उक्त प्रोसेस को फालो करने केबाद राज बहादुर के क्रेडिट कार्ड के खाते से 10179 रुपये कट गए। राज बहादुर का कहना है कि उसने क्रेडिट कार्ड का कहीं इस्तेमाल नहीं किया न ही एक रुपये निकाला, बावजूद इसके, उसके ऊपर दस हजार रुपये से अधिक का कर्जा लाद दिया गया और अब ब्याज सहित रुपया जमा करने का दबाव बनाया जा रहा है। फिलहाल कोरांव पुलिस ने उक्त मामले को साइबर सेल में ट्रांसफर कर दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button