जनपदीय बाल क्रीड़ाः दौड़ में औराई के बच्चों ने दिखाया दम
जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी ने किया प्रतियोगिता का शुभारंभ
प्राथमिक और उच्च प्राथमिक वर्ग के बालक-बालिकाओं ने किया प्रतिभाग
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). उच्च प्राथमिक विद्यालय गोपीगंज (ककराही) में मंगलवार को 24वीं जनपद स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह की अगुवाई में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ बतौर चीफगेस्ट जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी ने किया। मुख्य अतिथि द्वारा माँ सरस्वती की वंदना एवं दीप प्रज्ज्वलित की गई। इसके पश्चात मुख्य अतिथि ने ध्वजारोहण किया और पिछले वर्ष की चैंपियन बालिका अंशू पाल के मशाल दौड़ के साथ औपचारिक रूप से खेलकूद की शुरुआत की गई।
यह भी पढ़ेंः विविधता में एकता का आलौकिक स्वरूप होगा 75वां निरंकारी संत समागम
आयोजित खेलों में प्राथमिक स्तर पर बालक वर्ग में 50 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर में औराई विजेता रहा। जबकि बालिका वर्ग में 50 मीटर भदोही, 100 मीटर ज्ञानपुर, 400 मीटर औराई के बच्चे विजेता रहे। उच्च प्राथमिक स्तर पर बालक वर्ग में पर 100 मीटर, 400 मीटर व 600 मीटर में औराई विजेता रहा। इसी क्रम में 200 मीटर में डीघ विजयी रहा। बालिका वर्ग में 100 मीटर एवं 400 मीटर में औराई, 200 मीटर में भदोही एवं 600 मीटर में डीघ विजेता रहा। कबड्डी में उच्च प्राथमिक स्तर पर बालिकाओं व बालक वर्ग में औराई विजेता रहा।
यह भी पढ़ेंः पशुधन पर गंभीर बीमारी का संकट बरकरार, विभाग को शिकायत का इंतजार
साँस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत आयोजित लोकगीत में औराई, एकांकी में ज्ञानपुर, समूह गान एवं अंत्याक्षरी में भदोही विजेता, पीटी में भदोही विजेता रहा। साँस्कृतिक कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में डीघ खंड शिक्षा अधिकारी फरहा रईस, डा. पूजा मिश्रा एवं ज्योति कुमारी शामिल रहीं।
इसके पूर्व सबसे पहले विभिन्न टीमों ने पीटी प्रदर्शन किया। उच्च प्राथमिक विद्यालय भुलईपुर के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। सभी विकास खंडों के खंड शिक्षा अधिकारी रमाकांत सिंह सिंहरौल मुख्यालय, आशीष मिश्रा औराई, लालजी भदोही, सुमन केसरवानी, फरहा रईस डीघ, यशवंत सिंह ज्ञानपुर एवं चंद्रशेखर ने पूरे समय तक आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय सहयोग किया। इसके साथ ही जिला व्यायाम शिक्षक मनोज कुमार उपाध्याय, स्काउट मास्टर समरजीत, अनुदेशक संघ के अध्यक्ष दिलीप सिंह के एवं सभी ब्लाक व्यायाम शिक्षक सूर्यकांत मौर्य, सभाजीत सिंह, शिवाकांत यादव, राजेंद्र बिंद, योगेंद्र बहादुर ने प्रतियोगिताको सफल बनाने में सराहनीय सहयोग किया।
यह भी पढ़ेंः मिशन शक्ति अभियानः शोहदों से की गई पूछताछ, फिजूल घूमने वालों को चेताया
यह भी पढ़ेंः राष्ट्रीय एकता दिवसः चित्रकला प्रतियोगिता डायट के प्रशिक्षुओं ने दिखाया हुनर
कार्यक्रम का संचालन बीएल पाल व संतोष सिंह ने संयुक्त रूप से किया। सभी आगंतुकों को भोजन उपलब्ध कराने में भोजन समिति के मानिक यादव, मूलचंद एवं पुष्पा अग्रवाल ने सहयोग किया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र पाल, राममोहन मिश्रा, जिपं सदस्य जीतेंद्र गुप्त, शिक्षक संघ के पदाधिकारी राजबली उपाध्याय, प्रतीक मालवीय, घनश्याम यादव, अरुण पांडेय, मनोज कुमार उपाध्याय, विनोद चंद्र द्विवेदी, अखिलेश यादव, संतोष सिंह, क्रांतिमान शुक्ला, अरुण यति, दिलीप शुक्ल, गौरव सिंह, निशांत, शिवम, ताज कुमार दुबे, विनोद कुमार, प्रीति मौर्य, शिल्पी प्रिया, यास्मीन बानो, ज्योति वर्मा मौजूद रहीं।