लूट की नीयत से आए बदमाशों ने दंपति पर किया हमला, बुजुर्ग की मौत, महिला गंभीर
आलोक गुप्ता
प्रयागराज. लूट की नीयत से मकान में दाखिल हुए बेखौफ बदमाशों ने जगहट होने पर बुजुर्ग दंपति पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिसमें बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि महिला को गंभीर चोटें आई हैं। इस हादसे की जानकारी आज सुबह हुई। सूचना मिलते ही एसपी गंगापार और स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। एसएसपी शैलेष कुमार पांडेय ने भी घटनास्थल का मुआयना किया। घायल महिला को अस्पताल भेजा गया।
यह भी पढ़ेंः रास्ते में टूटकर गिरे बिजली के तार ने ली युवक की जान
एसएसपी शैलेष कुमार पांडेय ने बताया कि लूट की नीयत से मकान में घुसे बदमाशों द्वारा बुजुर्ग दंपति पर हमला किया गया है। आलमारी का लाक टूटा हुआ है। सामान बिखरे पड़े हैं। ऐसा प्रतीत हो रहा है, जैसे लूट की नीयत से घुसे बदमाशों ने जगहट होने पर हमला कर दिया। मामले की जांच व खुलासे के लिए एसपी गंगापार और एसपी क्राइम के नेतृत्व में टीमों का गठन कर दिया गया है। यह सनसनीखेज वारदात सोरांव थाना क्षेत्र के जूड़ापुर दादू गांव की है।
जानकारी के मुताबिक जूड़ापुर दादू गांव के रहने वाले प्रेमप्रकाश मिश्र (65) अपनी पत्नी नीरजा देवी के साथ रहते थे। उनके तीन बेटे हैं। दो बेटे बाहर रहते हैं, जबकि एक बेटा प्रयागराज में रहकर पढ़ाई कर रहा है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि बीती रात प्रेमप्रकाश मिश्र के मकान में बीती रात बदमाश घुसे होंगे और इसी दौरान बुजुर्ग दंपति की नींद खुल गई होगी।
यह भी पढ़ेंः डिवाइडर से टकराकर दूध की गाड़ी पलटी, पिता-पुत्र की मौत
विरोध करने पर बदमाशों ने धारदार हथियार से दोनों पर हमला कर दिया, जिसमें बुजुर्ग प्रेमप्रकाश मिश्र की मौत हो गई, जबकि नीरजा देवी घायल हो गईं। इस हादसे की जानकारी आज प्रेमप्रकाश मिश्र के अन्य परिवारीजनों के जरिए पुलिस तक पहुंची।
वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच गए। एसएसपी भी मौके पर पहुंचे। फील्ड यूनिट ने मौके से साक्ष्य एकत्र किया। सोरांव पुलिस के मुताबिक घटना की जानकारी होते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। शव को चीरघर भेजने के साथ-साथ घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। हादसे के संबंध में मृतक के बेटों को सूचना भेज दी गई है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढ़ेंः कार की टक्कर से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत