ताज़ा खबर

डेंगू के प्रकोप से बचने को लोकल लोगों की समिति रोजाना करेगी समीक्षा

महापौर और कमिश्नर ने डेंगू के निमित्त किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). डेंगू एवं संचारी रोग के नियंत्रण के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी और मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में की गई। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री, नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग की उपस्थिति में बैठक में संबंधित अफसरों व स्थानीय पार्षदों से फीडबैक लिया गया।

पार्षदों ने डेंगू से बचने के लिए वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार करने, विभिन्न वार्डों में साफ-सफाई, छिड़काव एवं फागिंग के दृष्टिगत मैन पावर बढ़ाने, जलजमाव वाले क्षेत्रों में मड पंप के माध्यम से पानी निकालने, नालों एवं जलजमाव वाले क्षेत्रों में लारवा को खत्म करने के लिए दवाई के साथ-साथ तैलीय पदार्थों का इस्तेमाल करने, विभिन्न स्थानों पर पड़े मलबे एवं चोक नालियों की साफ-सफाई सुनिश्चित कराने का सुझाव दिया।

यह भी पढ़ेंः बांदा में गोली मारकर दो पट्टीदारों की हत्या, दो घायल

यह भी पढ़ेंः ग्लोबल हास्पिटल & ट्रामा सेंटर का मालिक गिरफ्तार

सुझावों का संज्ञान लेते हुए मंडलायुक्त ने जोन वार समितियों का गठन करने के निर्देश दिए हैं जिसमें पार्षद, अधिकारी, कर्मचारी समेत उस जोन के वरिष्ठ नागरिक (डॉक्टर, वकील आदि) भी सम्मिलित रहेंगे। यह समिति प्रतिदिन समन्वय बनाते हुए पिछले दिन हुए कार्यों की समीक्षा करेगी और अगले दिन होने वाले कार्यों पर चर्चा कर सुझाव देगी। मंडलायुक्त ने जोन 1 एवं 6 के जोनल अधिकारी नीरज सिंह के मीटिंग में अनुपस्थित रहने पर अपर नगर आयुक्त से उनकी अनुपस्थिति के कारण के बारे में जानकारी प्राप्त कर उन्हें अवगत कराने के निर्देश भी दिए।

इसी क्रम में महापौर ने डेंगू संबंधित कार्यों के क्रियान्वयन, रूटीन वर्क से अलग हटकर जो भी अतिरिक्त साफ सफाई एवं छिड़काव का कार्य होना है, उसके दृष्टिगत एक्स्ट्रा मैन पावर लगाने की बात की है, जिससे कि रूटीन साफ-सफाई के कार्यों में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो एवं सफाई कर्मियों पर एडिशनल वर्क लोड ना आए।

यह भी पढ़ेंः Black Buck death case: लंबी छलांग लगाने से फट गईं थीं मांसपेशियां

यह भी पढ़ेंः गंगा तीरे पूजन-अर्चन संग पांच दिवसीय राष्ट्रीय रामायण मेले का शुभारंभ

जिलाधिकारी ने वार्ड वार वायरल बुखार से पीड़ित व्यक्तियों की मुख्य चिकित्सा अधिकारी से सूची मांगी है और हर जोन में 8 हेल्थ कैंप लगाकर लक्ष्ण युक्त व्यक्तियों एवं डेंगू के मरीजों के उपचार में यथासंभव सहयोग करने को कहा है। जिलाधिकारी ने हेल्थ कैंप लगाते समय तथा वार्डों में सफाई एवं छिड़काव कराते समय अनिवार्य रूप से वहां के पार्षद से समन्वय बनाते हुए उन्हें हर चीज के बारे में अवगत कराने के भी निर्देश दिए हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने सभी पार्षदों से उनके वार्डों में यदि कहीं लारवा दिखाई पड़ता है तो उसके बारे में कंट्रोल रूम को शीघ्र अवगत कराने की अपील भी की है।

नगर निगम द्वारा के जा रहे विभिन्न कार्यों का विवरण देते हुए नगर आयुक्त ने अवगत कराया की सभी जोन में सुबह-शाम फागिंग एवं एंटी लारवा छिड़काव किया जा रहा है। आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त मैन पावर की व्यवस्था भी की जा रही है। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि लोगों में जागरूकता फैलाने के दृष्टिगत कुछ नई टीम को नियुक्त कर सभी वार्डों में भेजा जाएगा जिससे कि डेंगू के नियंत्रण संबंधित प्रिकॉशंस के बारे में लोगों को और जागरूक किया जा सके।

नगर आयुक्त ने यह भी अवगत कराया कि फागिंग के लिए वार्ड वार माइक्रो प्लान बनाया गया है। इसके दृष्टिगत 105 साइकिल माउंटेड फागिंग मशीन एवं 8 बड़ी फागिंग मशीनों का प्रयोग किया जा रहा है। उन्होंने यह भी अवगत कराया की समस्या की गंभीरता को देखते हुए 30 नई साइकिल माउंटेड फॉकिंग मशीनों की व्यवस्था भी की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button