बरसात की वजह से दीवार ढही, दो बच्चों की मौत
अलीगढ़. बरसात की वजह से शुक्रवार को तीसरे पहर एक दीवार ढह गई और बगल से गुजर रहे आधा दर्जन बच्चे मलबे में दब गए। जब तक मलबा साफ करके बच्चों को अस्पताल पहुंचाया जाता, दो बच्चोंकी मौत हो चुकी थी। शेष चार बच्चों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। यह हादसा दादो थाना क्षेत्र के हुसैनपुर गांव का है।
इस हादसे की सूचना पर मुकामी पुलिस के साथ ही प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे और घटनास्थल की छानबीन की। हादसे की जानकारी मिलते ही एटा के सांसद राजवीर सिंह राजू भैया गांव में पहुंचे और मृतक बच्चों के परिजनों से वार्ता की और हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिया।
यह भी पढ़ेंः State नलकूप में स्नान करते समय करंट से दो किशोरों की मौत
यह भी पढ़ेंः रेकी कर चोरी करता था यह गिरोह, जेवरात समेत तीन गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक हुसैनपुर गांव में एक नये मकानका निर्माण करवाया जा रहा था। बरसात की वजह से उक्त स्थल पर जलभराव होगया और तीसरे पहर तकरीबन चार बजे उक्त निर्माणाधीन मकानकी एक दीवार भरभराकर ढह गई। उसी दौरान गांवके ही आधा दर्जन बच्चेउस तरफ से गुजर रहे थे, जो मलबे की चपेट में आ गए।
हादसे की जानकारी होते ही हड़कंप मच गया। स्थानीयलोगों ने राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया और मलबा हटाकर सभी बच्चोंको बाहर निकाला। इसके बाद सभी को अस्पताल ले जाया गया, जहां अभिषेक और कालू को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि शेष चार बच्चों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
एसपी (ग्रामीण) पलाश बंसल के मुताबिक हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। मामले में आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है। पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दी जाएगी।
यह भी देखेंः श्रृंग्वेरपुर धाम में नाले के पानी से मैली हो रही गंगा