ताज़ा खबर

अग्निपथ योजनाः प्रयागराज सहित 13 जिलों के अभ्यर्थी तीन सितंबर तक करें आनलाइन आवेदन

16 नवंबर से छह दिसंबर के मध्य डोगरा रेजीमेंट सेंटर अयोध्या में होगा सेना भर्ती रैली का आयोजन, आनलाइन आवेदन शुरू

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). अग्निपथ योजना के तहत प्रयागराज सहित 13 जनपदों के लिए 16 नवंबर से छह दिसंबर के मध्य डोगरा रेजीमेंट सेंटर, अयोध्या में सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। सेना भर्ती रैली में शामिल होने के लिए पांच अगस्त से आनलाइन आवेदन किया जा रहा है। इच्छुक अभ्यर्थी तीन सितंबर तक आनलाइन रजिस्ट्रेशन वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर कर सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः 31 अक्टूबर तक प्रभारी रहेगी धारा 144

एआरओ अमेठी/कर्नल ने बताया कि वर्ष 2022-23 के लिए अग्निपथ योजना के तहत प्रयागराज जनपद के साथ ही अंबेडकरनगर, कुशीनगर, बस्ती, अयोध्या, कौशांबी, अमेठी, महाराजगंज, प्रतापगढ़, रायबरेली, संतकबीर नगर, सिद्धार्थ नगर और सुल्तानपुर (कुल 13 जनपद) की सेना भर्ती रैली का आयोजन 16 नसंबर से छह दिसंबर के मध्य होगा। यह रैली डोगरा रेजीमेंट सेंटर, अयोध्या में आयोजित की जाएगी।

अमेठी के एआरओ ने बताया कि आयोजित होने वाली सेना भर्ती रैली में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन तीन सितंबर, 2022 तक कर सकते है। आनलाइन रजिस्ट्रेशन वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर किया जा सकता है।

यह भी पढ़ेंः मानसिक बीमारी के प्रति बच्चों और शिक्षकों को किया जागरुक

यह भी देखेंः शनिदेव महाराज का किया गया तेल से अभिषेक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button