प्रयागराज से लौट रहे बाइक सवार अधेड़ और वृद्ध की सड़क हादसे में मौत
ऊंज थाना क्षेत्र के एनएच अंडर पास के पास अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). राष्ट्रीय राजमार्ग पर अंडर पास के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार अधेड़ और एक बुजुर्ग कीमौत हो गई। यह हादसा ऊंज थाना क्षेत्र में देर शाम हुआ। दोनों लोग किसी जरूरी कार्य से प्रयागराज गए थे और वहीं से बाइक द्वारा घर लौट रहे थे। जैसे ही इस हादसे की जानकारी घर पहुंची कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर चीरघर भेज दिया है।
यह भी पढ़ेंः हे परिवहन निगम! भदोही-वाराणसी रूट पर भी नजरें इनायत कर दीजिए
जानकारी के मुताबिक सारीपुर, उमरपुर (ज्ञानपुर) के रहने वाले क़ड़ेदीन पांडेय (55) और 65 वर्षीय धनीलाल यादव (निवासी मकनपुर मोड़) एक ही मोटरसाइकिल से प्रयागराज गए थे। वहां से कार्य निपटाने के बाद दोनों लोग एक बाइक से घर लौट रहे थे। रविवार देर शाम जैसे ही दोनों लोग राष्ट्रीय राजमार्ग पर अंडर पास के समीप पहुंचे, अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गिर पड़े और गंभीर रूप से चोटिल हो गए।
हादसे की सूचना मिलते ही ऊंज थाने की पुलिस ने राहगीरों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज में उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ेंः हार्ट अटैक से कालीन कंपनी के वाचमैन की मौत