ताज़ा खबरसंसार

इजराइलः बेंजामिन नेतनयाहू ने ली प्रधानमंत्री पद की शपथ, छठवीं बार बने पीएम

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेनी प्रेसीडेंट जेलेंस्की ने दी बधाई

नई दिल्ली (the live ink desk). आम चुनाव में जीत हासिल करने के बाद इजराइल (israel) के पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतनयाहू (benjamin netanyahu) ने एक बार फिर इजराइल के प्रधानमंत्री पद की शपथ ले ली है। बेंजामिन नेतनयाहू रिकॉर्ड छठवीं बार इजराइल के प्रधानमंत्री बने हैं। बीते दो सालों से सत्ता से बाहर चल रहे बेंजामिन नेतनयाहू (בנימין נתניהו) की पार्टी ने आम चुनाव में ठीक-ठाक प्रदर्शन किया था और अन्य पार्टियों के सहयोग से उन्होंने छठवीं बार इजराइल के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली।

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक बधाई संदेश भेजकर बेंजामिन नेतनयाहू (בנימין נתניהו) को प्रधानमंत्री बनने के लिए शुभकामनाएं दी हैं। पुतिन ने इस बधाई संदेश में कहा है कि मैं उम्मीद करता हूं कि आपके नेतृत्व में इजराइल की नई सरकार दोनों देशों की जनता के हितों और मध्य पूर्व में शांति, सुरक्षा बनाए रखने के लिए काम करेगी और रूस व इजराइल के रिश्तों में और मजबूती आएगी।

यह भी पढ़ेंः डिवाइडर से टकराने के बाद खाक हुई ऋषभ पंत की कार, देहरादून हाईवे पर हुआ हादसा

यह भी पढ़ेंः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का निधन, 100 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस

यह भी पढ़ेंः  रिसर्चः ड्रग डिलिवरी और साइड इफेक्ट कम करने में बेहद कारगर गोल्ड के नैनो पार्टिकल्स

पुतिन ने कहा, रूस में हम अपने देशों के बीच मित्रता पूर्ण संबंधों को मजबूती प्रदान करने में आपके व्यक्तिगत और दीर्घकालिक योगदान की प्रशंसा करता हूं। मालूम हो कि रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद से इजराइल इस मामले में हमेशा से एक न्यूट्रल रुख अपनाता आया है। इजराइल यूक्रेन और रूस से अपने रिश्तों को विशेष महत्व देता रहा है, क्योंकि इजराइल में पूर्ववर्ती सोवियत संघ के 50 लाख से भी ज्यादा लोग रहते हैं। इन सबके बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने भी बेंजामिन नेतनयाहू को बधाई दी है। यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा कि दोनों देश मिलकर चुनौतियों का सामना करेंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जेलेंस्की ने बेंजामिन नेतनयाहू (benjamin netanyahu) से हथियार के लिए भी बात की, लेकिन इजराइल की तरफ से कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला।

कुल मिलाकर इजराइल में मौजूदा समय में इजराइल के इतिहास में सबसे धुर दक्षिणपंथी सरकार का गठन हुआ है, जो आज तक नहीं हुआ था। यानी पूरी तरह से दक्षिणपंथी विचारधारा वाली सरकार इजराइल में बन चुकी है। बेंजामिन नेतनयाहू (benjamin netanyahu) खुद भी दक्षिणपंथी विचारधारा के व्यक्ति हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button