ताज़ा खबर

18 सितंबर को चलेगा पल्स पोलियो अभियानः डीएम ने की पोलियो खुराक पिलाने की अपील

18 सितंबर को पल्स पोलियो अभियान और सात सितंबर से 15 अक्तूबर चलाए जा रहे विशेष टीकाकरण अभियान की सफलता को लेकर की बैठक

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई।। बैठक के दौरान 18 सितंबर से प्रारंभ होने वाले पल्स पोलियो अभियान एवं सात सितंबर से 15 अक्टूबर  तक चलाए जा रहेविशेष टीकाकरण अभियान की समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि पल्स पोलियो अभियान की तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाएं। अभियान के दौरान सभी बूथों पर सुबह आठ बजे से अपराह्न चार बजे तक 0-5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। अभियान के दौरान सभी बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाने का लक्ष्य है, जो बच्चे 18 सितंबर को पोलियो की खुराक पीने से छूट जाएंगे, उन्हे गठित टीमों द्वारा 19 से 24 सितंबर के मध्य घर-घर जाकर खुराक दी जाएगी।

यह भी पढ़ेंः दर्जनभर इंस्पेक्टर और आधा दर्जन दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में फेरबदल

नियमित टीकाकरण की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने खराब प्रदर्शन वाले अधिकारियों को सुधार की चेतावनी दी। उन्होंने प्रीकॉशन डोज की खराब प्रगति पर भी नाराजगी व्यक्त की। सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रतिदिन लक्षित गोल्डन कार्ड अवश्य जारी किए जाएं। जिलाधिकारी ने विभिन्न पेंशन योजनाओं में आधार फीडिंग के कार्य को तत्काल पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ेंः T20 World Cup: हर्षल पटेल और बुमराह की वापसी, आलराउंडर रवींद्र जडेजा बाहर

जिलाधिकारी ने कहा, स्टाफ की जवाबदेही तय की जाए और उच्चाधिकारी अपने विभाग के कर्मचारियों की प्रत्येक स्तर पर नियमित समीक्षा करें। शासन द्वारा संचालित लाभार्थीपरक योजनाओं से सभी पात्रों को लाभांवित करने के साथ-साथ जनता की शिकायतों एवं समस्याओं का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चत कराया जाए। बैठक में सीडीओ भानु प्रताप सिंह, सीएमओ डा. संतोष कुमार चक, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक नंदलाल गुप्ता, सीडीपीओ  सहित विकास खंड स्तरीय चिकित्सा अधीक्षक/प्रभारी चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button