ताज़ा खबरभारत

सड़क हादसों में 11 की मौत, 100 की स्पीड पर दौड़ रही थी स्कार्पियो

The live ink desk. महाराष्ट्र और बिहार में हुई दो सड़क दुर्घटनाओं में 11 लोगों की मौत हो गई। महाराष्ट्र में मुंबई-पुणे हाईवे रात के दूसरे पहर एक बस ट्रैक्टर से टकराने के बाद 40 फीट गहरी खाई में पलट गई। जबकि बिहार में मुंडन संस्कार में जा रहे परिवार की स्कर्पियो भीषण हादसे का शिकार हो गई। जिस वक्त स्कार्पियो हादसे का शिकार हुई, 100 की रफ्तार पर दौड़ रही थी।

महाराष्ट्र में हुई पहली घटना के बारे में नवी मुंबई के डीसीपी विवेक पानसरे ने मीडिया को बताया कि डोंबिवली से एक बस पंढरपुर जा रही थी। आषाढ़ी एकादशी के उपलक्ष्य में पंढरपुर जा रही इस बस पर 50 से अधिक लोग सवार थे। रात तकरीबन एक बजे बस ट्रैक्टर से टकराने के बाद खाईं में पलट गई।

इस हादसे में बस सवार पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि तीन दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों की शिनाख्त करवाई और चीरघर भेजा।

दूसरा हादसा बिहार में बख्तियारपुर फोर लेन पर नवादा जिले में हुआ। जानकारी के मुताबिक पटना जनपद के रहने वाले रामचंद्र यादव अपने परिवार बच्चे का मुंडन करवाने के लिए सपरिवार बाढ़ उमानाथ धाम जा रहे थे। स्कार्पियो पर कुल 11 लोग सवार थे। रास्ते में नवादा जिले के हमीदपुर बारा के पास स्कार्पियो चालक को झपकी आ गई और जब तक चालक और स्कार्पियो सवार लोग मामले की नजाकत को समझ पाते, 100 की रफ्तार में दौड़ रही स्कार्पियो हाईवे के किनारे खड़ी हाइवा से टकरा गई।

जोरदार टक्कर से स्कार्पियो के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में आधा दर्जन लोगों की मौत हुई है। सूचना मिलते ही मुकामी पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को अस्पताल ले जाया गया। शवों को चीरघर भेज दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button