वर्कशाप में लोगोग्राफिक और स्टोरी कार्ड की प्रक्रिया से रूबरू हुए शिक्षक
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में आज टीएलएम (TLM) की वर्कशाप का समापन किया गया। तीन दिवसीय वर्कशाप के समापन मौके पर प्राचार्य अनिल कुमार मिश्र, बीएसए भूपेंद्रनारायण सिंह, समस्त डायट प्रवक्ता, नोडल संकुल और संदर्भदाताओं ने निपुण भारत मिशन के उद्देश्य, विभिन्न विधाओं और प्रक्रियाओं पर प्रकाश डाला।
निपुण भारत मिशन के अंतर्गत आयोजित TLM निर्माण कार्यशाला की शुरुआत में संदर्भदता संदीप दुबे ने स्टोरी कार्ड निर्माण की प्रक्रिया एवं निर्माण के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में अवगत कराया और विद्यालयों में इसके उपयोग के बारे में शिक्षक संकुलों को बताया। नीलम सिंह ने लोगोग्राफ़िक पढ़ना, शब्द चार्ट, नाम चार्ट, पपेट स्टोरी इत्यादि के बारे में समस्त प्रशिक्षुओं को विस्तार से जानकारी दी।
यह भी पढ़ेंः राष्ट्रभक्ति की अलख जगाने वाले बच्चों को एसपी ने किया पुरस्कृत
ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय ने निपुण भारत मिशन के तहत जनपद को निपुण जनपद बनाने एवं इस प्रशिक्षण के विभिन्न उद्देश्यों को विद्यालयों में उतारने पर बल दिया। अंत में डायट प्राचार्य अनिल कुमार मिश्र ने समाज व राष्ट्र निर्माण में गुरु की महत्ता एवं आधारभूत शिक्षा में गुरुजनों के योगदान के महत्व के बारे में बताया। इसके बाद सभी को प्रमाणपत्र का वितरण किया गया।
इस TLM कार्यशाला में प्रतीक मालवीय, प्रभात रंजन, विजय सिंह, वीरेंद्र वर्मा, शिल्पी, ज्योति, चंद्र शेखर तिवारी, दिलीप शुक्ला, विनोद सिंह, राजेंद्र प्रसाद यादव, आशीष, नवीन, आर्यन सहित ज्ञानपुर, औराई व सुरियावां ब्लॉक के नोडल संकुल मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेंः विभाव क्रोध तो स्वभाव क्षमा का प्रतीक: सुरीश्वर महाराज