गहरी नींद में सोया था परिवार, रंजिशन पेट्रोल डाल दुकान में लगाई आग
कोरांव पुलिस ने एक को नामजद करते हुए कुछ अज्ञात के खिलाफ दर्ज की एफआईआर
प्रयागराज (राहुल सिंह). कोरांव थाना क्षेत्र के मालवीयनगर मोहल्ले में रात के वक्त एक मकान (साथ में स्थित कपड़े की दुकान) में आग लगाकर दहशत फैलाने की कोशिश की गई। मामले की जानकारी होने पर भुक्तभोगी ने कोरांव पुलिस से संपर्क किया। मामले में सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक नगर पंचायत कोरांव के मालवीयनगर मोहल्ला निवासी कमलेश कुमार जायसवाल पुत्र भोलानाथ जायसवाल मोहल्ले में निर्मित मकान में कप़ड़े की दुकान चलाते हैं। पुलिस को दी गई तहरीर में उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले उन्होंने एक मामले की शिकायत पुलिस से की थी। इस शिकायत से नाराज विपक्षियों ने उनके मकान में आग लगाई।
कोनियावासियों ने रैली निकाल किया ऐलान, ‘पक्का पुल नहीं तो वोट भी नहीं’ |
अग्निवीरों का सम्मान करना सौभाग्य की बातः डा. संगम मिश्र |
तहरीर के मुताबिक आरोपियों ने उनके मकान में रात के 2.10 बजे पेट्रोल छिड़ककर आग लगाई, उस समय वह और उनका पूरा परिवार गहरी नींद में सोया हुआ था। यह घटना न सिर्फ आर्थिक क्षति, बल्कि जान से मारने की नीयत से कारित की गई। आग फैल पाती, इससे पहले ही धुएं की वजह से नींद खुल गई। उनके शोर पर आसपास के लोग जमा हो गए और किसी तरह आग पर काबू पाया गया। इस मामले में पुलिस ने धारा 436 के तहत विनीत केशरी पुत्र शिवबाबू केसरी (निवासी गांधीनगर, कोरांव) और अन्य अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। समाचार लिखे जाने तक मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी।