मंच पर रोने लगे सांसद संगमलाल गुप्ता, कहा- राजाओं के गढ़ में कोई तेली सांसद नहीं बन सकता…
प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). मंगलवार को सोशल मीडिया पर प्रतापगढ़ लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी संगमलाल गुप्ता (MP Sangamlal Gupta) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह मंच पर भाषण देते हुए रोने लगते हैं। लगभग रोते हुए भाजपा प्रत्याशी संगमलाल गुप्ता कहते हैं.. कुछ लोग हमारा विरोध कर रहे हैं, क्योंकि मैं तेली समाज से आता है, आपके समाज से आता हूं।
भाजपा प्रत्याशी ने आगे कहा, कुछ लोग मेरा विरोध कर रहे हैं। क्या कोई तेली सांसद नहीं बन सकता है। क्या कोई क्षत्रिय ही सांसद बन सकता है। संगमलाल गुप्ता ने आगे कहा, राजाओं के इस गढ़ में कोई तेली सांसद नहीं बन सकता है।
मैं, आपके समाज से आता हूं। इसलिए मेरा विरोध हो रहा है। यह आपने भी महसूस किया होगा। दरअसल, भाजपा प्रत्याशी Sangamlal Gupta सोमवार को पट्टी विधानसभा में आयोजित एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
भाजपा प्रत्याशी Sangamlal Gupta का इस तरह का वीडियो वायरल होने के बाद राजनीतिक गलियारे में बयानबाजी का भी दौर शुरू हो गया है। अपनी बिरदारी का वोट पाने के चक्कर में भाजपा प्रत्याशी को इस तरह के वक्तव्य से नुकसान भी झेलना पड़ सकता है।
बताते चलें कि प्रतापगढ़ और कौशांबी लोकसभा सीट पर कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का प्रभुत्व है। जनपद के हीरागंज में हुई अमित शाह की रैली के पश्चात राजा भैया ने अपने समर्थकों व पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी। इसके पश्चात उन्होंने उन्होंने किसी भी पार्टी का समर्थन नहीं करने की घोषणा की थी। पांचवें चरण में कौशांबी में मतदान हो चुका है। जबकि प्रतापगढ़ सीट पर छठवें चरण में मतदान होगा।
One Comment