अखिलेश यादव अपना संगठन भी मजबूत नहीं कर पाएः शिवपाल यादव
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के चीफ शिवपाल ने गोलोकवासी महंत नरेंद्र गिरि की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कहा, 2024 के लोकसभा चुनाव (आम चुनाव) में मुझे सरकार में ही रहना है। किसके साथ गठबंधन होगा, यह चुनाव नजदीक आने पर बताया जाएगा। शहर में एक साथ कई कार्यक्रमों का हिस्सा बनने प्रयागराज आए शिवपाल ने समाजवादी पार्टी के मुखिया व पूर्वमुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर जमकर हमला किया।
कटरा में जगराम चौराहे पर स्थित लल्लन राय के आवास पर पत्रकारों से मुखातिब शिवपाल यादव ने कहा, अखिलेश अपने ही संगठन को मजबूत नहीं कर पाए। विस चुनाव के दौरान प्रदेश के 75 जिलों में सपा का कोई संगठन ही नहीं था। इससे यह साफ है कि वह अपने संगठन को संभाल नहीं पाए। अखिलेश यादव से कई बार धोखा मिला है, इसलिए उनसे समझौते की बात कभी नहीं हो सकती। बार-बार धोखा देना अखिलेश यादव की फितरत है।
यह भी पढ़ेंः बसपा सुप्रीमो मायावती ने किया ट्वीटः कहा- जनाधार खोती जा रही है समाजवादी पार्टी
भाजपा से गठबंधन के सवाल पर शिवपाल यादव ने कोई ठोस जवाब नहीं दिया। कहा कि योगी सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है। प्रयागराज में भाजपाई जगह-जगह कब्जा कर रहे हैं। भ्रष्टाचार और भाजपाइयों द्वारा किए जा रहे कब्जे को लेकर वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे और इसकी शिकायत दर्ज कराएंगे। शिवपाल ने यह भी कहा कि हम चाहते हैं कि नेताजी (मुलायम सिंह यादव) चुनाव लड़ें।
प्रयागराज प्रवास के दौरान वह महंत रहे नरेंद्र गिरि की पहली पुण्यतिथि कार्यक्रम में सहभागिता की और श्रद्धासुमन अर्पित किया। इसके अलावा झूंसी में पार्टी के कार्यक्रम में सहभागिता की। उनके साथ पार्टी की तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
जगराम चौराहे पर भिड़े समर्थकः शिवपाल यादव जब काफिले के साथ लल्लन राय के निवास पर मिलने पहुंचे तो यहां एमएलसी सुरेंद्र चौधरी के समर्थकों ने शिवपाल यादव के खिलाफ नारेबाजी की। इसके जबाव में शिवपाल के समर्थकों ने भी जमकर नारेबाजी की। दोनों के समर्थकों के बीच तकरार बढ़ने पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने दोनों को समझा-बुझाकर अलग कर मामले को शांत कराया।