मोदी की अगुवाई में भारत की वैश्विक पहचान बनीः रजिया नुमान
नगर पंचायत घोसिया कार्यालय पर धूमधाम के साथ मना नरेंद्र मोदी का 72वां जन्मदिन
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). नगर पंचायत धोसिया कार्यालय में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 72वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। जन्मदिन कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष विनय कुमार श्रीवास्तव ने किया। चेयरमैन रजिया नुमान और विनय कुमार श्रीवास्तव केक काटकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीर्घायु की कामना की।
चेयरमैन रजिया नुमान ने ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के विकास को गति प्रदान की। उनकी अगुवाई में देश हर क्षेत्र में निरंतर प्रगति कर रहा है। विश्व में भारत की अलग पहचान बनी है। कहा कि देश को आगे ले जाने वाले प्रधानमंत्री की अगुवाई में देश आगे बढ़ रहा है। सीमा की सुरक्षा से लेकर समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ मिल रहा है।
जन्मदिवस के मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष रजिया नुमान ने मिष्ठान वितरण कर प्रधानमंत्री के दीर्घायु की कामना की। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी डा. महेंद्र, चंद्रमा मिश्र, संजय मिश्र, रूखसार अहमद, संजय साहू, हलीम अहमद, चुन्ने अली, लल्ला अली, अकलिम अहमद, इंसान, गुलजार अली, ताहिर अली, पप्पू शर्मा व समस्त सभासद उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ेंः Project Cheetah: 70 बरस बाद चीतों वाला देश बना भारत
दीनानाथ भाष्कर ने किया रक्तदान शिविर का उद्घाटन
दूसरी तरफ पीएम के जन्मदिन के मौके पर सीएचसी औराई में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन करते हुए औराई विधायक दीनानाथ भाष्कर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीर्घायु की कामना की। रक्तदान शिविर में विजय कुमार गौतम ने सबसे पहले स्वैच्छिक रक्तदान किया। विधायक ने सभी रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया और प्रमाणपत्र प्रदान किया।
दीनानाथ भाष्कर ने कहा, रक्तदान करने से किसी दूसरे व्यक्ति की जिंदगी बचाई जा सकती है। इसलिए रक्तदान अवश्य करना चाहिए। विधायक भाष्कर ने मरीजों व उनके परिजनों को फल व मिष्ठान वितरित कर पीएम के दीर्घायु की कामना की। इस अवसर पर जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संतोष कुमार चक, प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ अंबरीश सिंह, प्रदीप मौर्य, विजयशंकर दुबे उर्फ चुन्नू, कुलदीप दुबे, आलोक दुबे, राजेश सरोज मौजूद रहे।