Bike पर आधा दर्जन लोग हुए सवार तो घर पहुंचा 9500 का चालान
The live ink desk. सड़क सुरक्षा को लेकर तमाम तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। लोगों को जागरुक करने और वाहन चलाते समय सभी प्रकार के जरूरी एहतियात बरतने की पुरजोर अपीलकी जा रही है। बावजूद इसके कुछ लोग सुधरने को तैयार नहीं हैं। कभी मौज-मस्ती के लिए तो कभी रील बनाने के चक्कर में वाहनों पर अनाप-शनाप स्टंट किए जाते रहते हैं, जिससे न सिर्फ स्टंट करने वालों के बल्कि सड़क पर चलने वालों के लिए भी खतरा बना रहता है।
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद में इसी तरह का एक मामला सामने आया है, जिसमें एक मोटरसाइकिल पर आधा दर्जन से अधिक लोग सवार हैं, जिसमें चार-पांच तो बच्चे हीदिखाई पड़ रही है। एक बिटिया को कंधे पर बैठाकर बाइक चलाई जा रही है। बाकायदा इसका वीडियो बनाया गाय और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कर दिया गया।
वीडियो के संज्ञान में आने के बाद हापुड़ पुलिस ने 9500 रुपये का चालान काट दिया। हापुड़ पुलिस के मुताबिक यह मामला सिकंदरपुर रोड का है। पुलिस ने बिना हेलमेट, ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन, दो पहिया बाइक पर एक से अधिक सवारी, पब्लिक प्लेस पर तीव्र गति से वाहन दौड़ाने और बिना इंश्योरेंस के बाइक चलाने के आरोप में 9500 रुपये का चालान काटा है। जिस बाइक (यूपी14-सीआर-8358) का चालान काटा गया है,वह किसी सौरभ कुमार पुत्र सतीश कुमार के नाम पर दर्ज है, जो गाजियाबाद के इंद्रप्रस्थ कालोनी, साहिबाबाद का निवासी है।
One Comment