MP Rita Joshi ने उठाई मांगः UP-MP के सीमावर्ती क्षेत्र शंकरगढ़ में बने 100 बेड का हास्पिटल
प्रयागराज, रींवा के साथ-साथ मऊ, चित्रकूट के लोगों को भी मिलेगा फायदा
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). जनपद के दक्षिणी छोर पर स्थिति नगर पंचायत शंकरगढ़ हर दृष्टि से एक अहम केंद्र है। यह स्थान उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमा पर है। यहां पर प्रयागराज की सीमा चित्रकूट जनपद से मिलती है। इसके अलावा प्रयागराज-चित्रकूट और प्रयागराज-रींवा जिले के सबसे व्यस्तम मार्गों में से एक है। माघ, कुंभ मेला तथा महाकुंभ मेले में करोड़ों लोगों का आवागमन इन्हीं रास्तों से होता है। आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं, समय पर लोगों को इलाज नहीं मिल पाता।
उक्त सभी समस्याओं को देखते हुए प्रयागराज की सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने शंकरगढ़ क्षेत्र में 100 बेड का अत्याधुनिक हास्पिटल बनवाए जाने की मांग की है। उन्होंने अपनी मांग से मंडलायुक्त को पत्र भेजकर अवगत कराया है।
यह भी पढ़ेंः भक्ति गीत गाकर एडीजी ने गांधी और शास्त्री को दी श्रद्धांजलि
रीता जोशी ने मंडलायुक्त को बताया कि आधुनिक तकनीक का अस्पताल न होने से शंकरगढ़ की सीमा पर स्थित चित्रकूट एवं मध्यप्रदेश के रींवा जिले के नागरिकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इमरजेंसी में चित्रकूट, बांदा और रींवा बार्डर के मरीजों को प्रयागराज के लिए रेफर करना पड़ता है। यहां पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त अस्पताल के बनने से लाखों लोगों को फायदा होगा।
भाजपा के पूर्व जिला मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी बताया कि शंकरगढ़ क्षेत्र में जेपी पावर प्लांट, अल्ट्राटेक सीमेंट कारखाना, नगर पंचायत, ब्लॉक, रेलवे स्टेशन आदि कई प्रतिष्ठान हैं। यह सिलिका सैंड और गिट्टी सप्लाई का बहुत बड़ा केंद्र है, साथ ही मंगलौर मिनरल्स, महाकौशल ग्रुप, सांची सीमेंट जैसे उद्योग खुल रहे हैं। कई उद्योग आ रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः कक्षा चार के छात्र किशन कुमार ने सुनाया 75 का पहाड़ा
पूर्वजिला मीडिया प्रभारी ने बताया कि प्रयागराज-चित्रकूट मार्ग पर स्थित जसरा रेलवे क्रासिंग लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही है। इस रूट पर गाड़ियों का दबाव होने से यह फाटक अक्सर बंद रहता है, इस वजह से यहां घंटों जाम की समस्या बनी रहती है। ऐसे में यदि कोई एंबुलेंस प्रयागराज की तरफ जाना चाहे तो वह भी इसी में फंसी रह जाती है। शंकरगढ़ क्षेत्र में 100 बेड का अस्पताल व ट्रामा सेंटर बनने से लाखों लोगों को समय पर इलाज मिल पाएगा। इसका चित्रकूट, मध्यप्रदेश के रींवा जिले वासियों के लिए बड़ी सौगात होगी। कई वर्षों से स्थानीय नागरिक सौ बेड अस्पताल बनाने की मांग करे हैं।