संसार

आत्मघाती ड्रोन और मिसाइलों के हमले से दहला Ukraine

नई दिल्ली (the live ink desk). बीते 24 घंटे के दौरान रूस ने यूक्रेन (Russia Ukraine) पर ताबड़तोड़ हमले (quick strike) किए हैं। इसमें यूक्रेन की राजधानी कीव (Ukraine’s capital Kyiv) एक साथ कई मिसाइलों से अटैक (attack with missiles) किया गया। इसके अलावा हमलों के लिए ईरानी आत्मघाती ड्रोन (Iranian suicide drone) का भी बड़े पैमाने पर इस्तेमाल हुआ है। बता दें कि एक दिन पहले ही रूस से क्रीमिया (Crimea) को जोड़ने वाले पुल पर धमाका हुआ था, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी। यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा, हमलों के लिए ईरानी ड्रोन का प्रयोग किया जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः आईपीएल में खेलने से बढ़ रहा शारीरिक और मानसिक दबावः कपिलदेव

यूक्रेन की राजधानी कीव में यह हमले सोमवार को सुबह आठ बजे के आसपास हुए। कीव की मेयर की तरफ से यह दावा किया कि आज सुबह कई इमारतों के ऊपर काला धुआं देखआ गया। मीडिया में आई रिपोर्टों के मुताबिक रूस ने हमले के लिए कम से कम 75 मिसाइलों का इस्तेमाल किया है। यह हमले कीव के अलावा पश्चिम में लवीव, टेरनोपिल और जाइंटामिर, निप्रो, क्रेमेनचुक, जापोरिज्झिया और खारकीव में किए गए हैं। इसमें सबसे ज्यादा नुकसान राजधानी कीव में हुआ है।

इस हमले के बाद राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा, इन हमलों के दौरान ऊर्जा के बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया गया और इसमें ईरानी ड्रोन का इस्तेमाल किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button