अमेरिका को फिर से महान और गौरवशाली बनाने के लिए उम्मीदवारी की घोषणा कर रहा हूं: डोनाल्ड ट्रंप
नई दिल्ली (the live ink desk). फ्लोरिडा के मार ए लागो रिजार्ट (The Mar-a-Lago Club) में अपनी रैली से ठीक पहले डोनाल्ड ट्रंप (DonaldJTrump) ने रिपब्लिकन पार्टी को अपनी उम्मीदवारी (राष्ट्रपति पद की) के कागज जमा करवाए हैं। यहां आयोजित रैली में लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, अमेरिका को फिर से महान और गौरवशाली बनाने के लिए आज रात, मैं अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा कर रहा हूं।
पूर्व राष्ट्रपति ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, जब लोगों के बीच से ऐसा प्यार मिले तो बड़ी तादाद में लोगों से बात करना सरल होता है। उन्होंने कहा, अब से 2024 तक मैं चुनाव के दिन तक मैं ऐसे ही लडूंगा। जैसे पहले कभी किसी ने नहीं लड़ा। हम कट्टरपंथी वाम डेमोक्रेट्स को हरा देंगे, जो हमारे देश को अंदर से नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दस्तावेजों को लेकर उनके खिलाफ न्याय विभाग द्वारा की की गई जांच में वह पीड़ित पाए गए हैं।
Read Also: US President Joe Biden: अमेरिका का मध्यावधि चुनाव जनमत संग्रह नहीं
Read Also: कंजरवेटिव नेता एंज लोगर को हराकर निर्दलीय नतासा मुसर बनीं पहली महिला राष्ट्रपति
Read Also: AMERICA: एयर इंडिया पर 14 लाख अमेरिकी डालर का जुर्माना
Read Also: भारत में रहने वाला हर व्यक्ति हिंदू और सभी का डीएनए एकः मोहन भागवत
रिपब्लिकन पार्टी के बारे में बात करते हुए ट्रंप ने कहा, उनकी पार्टी बहुतबड़ी और शक्तिशाली है। कहा, अगर वह राष्ट्रपति होते तो यूक्रेन और रूस का युद्ध कभी नहीं होता। ट्रंप ने कहा, हमारा आंदोलन सबसे हटकर होगा। मेरे नेतृत्व में अमेरिका महान देश था, लेकिन अब पतन की ओर जा रहा है।
बता दें कि अमेरिका में 2024 में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं। अभी चंद दिनों पहले संपन्न हुई मध्यावधि चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी को भारी बढ़त हासिल हुई। मध्यावधि चुनाव आगामी चुनाव की रूपरेखा और आम जनता का मूड किस तरफ है, यह भी बताता है। कुल मिलाकर रिपब्लिकन पार्टी को अभी फिलहाल बढ़त मिली हुई है।
उल्लेखनीय है कि संयुक्त राज्य अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन और मौजूदा सत्ताधारी पार्टी डेमोक्रेटिक, यह दोनों ही पार्टियां अपनी पार्टी के अंदर से ही एक प्रत्याशी का चुनाव करती हैं, जो राष्ट्रपति का उम्मीदवार होता है और राष्ट्रपति का चुनाव लड़ता है। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति और रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रंप के नाम की घोषणा का अर्थ यह है कि अब वह रिपब्लिकन पार्टी का प्रत्याशी बनने के लिए पार्टी के अंदर चुनाव लड़ेंगे।