ब्रिटेन की संसदीय समिति ने कहा- चीन को ब्रिटेन के लिए खतरनाक देश घोषित करें
नई दिल्ली (the live ink desk). ब्रिटेन की एक संसदीय समिति ने ब्रिटेन की सरकार से कहा है कि वह ब्रिटेन की विदेश नीति की समीक्षा करके आधिकारिक रूप से चीन को ब्रिटेन के लिए एक खतरनाक देश घोषित करें। बता दें कि ब्रिटेन में हाल ही में भारतीय मूल के ऋषि सुनक प्रधानमंत्री बने हैं।
इस बारे में फॉरेन अफेयर्स कमेटी ने चीन के ऊपर बौद्धिक संपदा की चोरी करने, ब्रिटेन के नागरिकों को धमकाने- डराने, ताइवान के प्रति हमलावर रुख अपनाने, विकासशील देशों में नुकसानदायक नीतियां थोपने का आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ेंः ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर दो बसों की भिड़ंत, तीन यात्रियों की मौत
यह भी पढ़ेंः नार्थ कोरिया ने दो बैलिस्टिक मिसाइल का किया परीक्षण
यह भी पढ़ेंः टेस्ट सीरीज में भारत 1-0 शून्य से आगे, 188 रन से बांग्लादेश की टीम पराजित
ब्रिटेन, चीन को अपना एक प्रतिद्वंद्वी देश समझता है, परंतु ब्रिटेन के सांसद चीन के लिए और अधिक आक्रामक भाषा का इस्तेमाल चाहते हैं। ब्रिटेन के सांसद चाहते हैं कि ऊर्जा जैसे सुरक्षा मुद्दों पर ब्रिटेन को चीन के ऊपर अपनी निर्भरता कम करनी चाहिए।
फिलहाल इसके बावजूद विशेषज्ञों के अनुसार क्लाइमेट चेंज, व्यापार जैसे मुद्दों पर ब्रिटेन के लिए चीन एक बहुत जरूरी साझीदार है। कुल मिलाकर बीते कुछ समय से ब्रिटेन और चीन के संबंधों में अच्छी-खासी तल्खी देखने को मिल रही है। यह देखने वाली बात होगी कि यह तल्खी कब कम होगी।